• साइबर अपराधों से सतर्क करने के लिए करनाल पुलिस ने की एडवायजरी जारी
    प्रवीण वालिया, करनाल:
    आजकल तकनीकी के इस युग में साइबर अपराधी लोगों के साथ साइबर ठगी/धोखाधडी करने के लिए नित नए तरीके अपना रहे हैं। जिसके कारण लोगों को झांसे में लेकर या उनकी डिवाइस को हैक करके उनके साथ धोखाधडी की जा रही है। इनमें से आजकल साइबर अपराधी एक नया तरीका अपना रहे हैं।

पुलिस की तरफ से एडवायजरी जारी

इसमें साइबर अपराधी बिजली उपभोक्ताओं के नम्बर पर एसएमएस या व्हाट्सअप मैसेज भेजते हैं और इसमें बताते हैं कि आपने पिछले महिने का बिजली बिल जमा नही किया है। यदि आपने अपने बिजली बिल का भुगतान नही किया तो आज रात आपका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके बाद आरोपी उस मैसेज में एक फर्जी बिजली अधिकारी का नम्बर भी देते हैं और उस नम्बर पर कॉल करने को कहते हैं। जिसके बाद आरोपी लोगों को झांसे में लेकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। इस तरह के अपराधों से बचने के लिए लोगों को सतर्क करने के लिए करनाल पुलिस की तरफ से एडवायजरी जारी की गई है। इस संबंध में करनाल पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधी इस तरह के मैसेज में एक बिजली अधिकारी का नम्बर देते हैं। यह नम्बर किसी बिजली अधिकारी का नहीं बल्कि साइबर अपराधियों का होता है। बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज पढ़ कर लोग इन नम्बरों पर कॉल कर बैठते हैं और आरोपियों के झांसे में आ जाते हैं। जिसके बाद आरोपी ऐसे लोगों की व्यक्तिगत जानकारी हासिल करके एक एप के माध्यम से उनके बैंक खातों से रूपये उडा लेते हैं। जब तक लोगों को इस बात की जानकारी लगती है कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है तब तक काफी देर हो चुकी होती है।

साइबर ठगों के द्वारा बिजली कनेक्शन काटने का भय

करनाल पुलिस की आमजन से अपील है कि अगर किसी उपभोक्ता के पास ऐसे मैसेज या फोन कॉल आए तो उसमें दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क करने की बजाय उन्हें बिजली विभाग के कस्टमर केयर या स्थानीय कार्यालय में सम्पर्क करना चाहिए व साथ ही बिजली बिल का भुगतान आधिकारिक वेबसाइट या एप के जरीए ही करें। साइबर ठगों के द्वारा बिजली कनेक्शन काटने का भय दिखाकर एक एप के जरिए ऑनलाइन खातों से रूपये निकालने का एक नया तरीका है। इस तरह की धोखाधडी से स्वंय भी बचें और अपने मित्रों एवं पारिवारिक सदस्यों को भी जागरूक करें। बिजली विभाग कभी भी बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने की धमकी भरे मैसेज नहीं भेजता है और ना ही किसी मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करने के लिए कहता है।

ये भी पढ़ें : डेंगू से बचाव के लिए अपने घर और आसपास रखें साफ : डॉ. राकेश पाली

ये भी पढ़ें : मानवता की सेवा में जुटा है भारत विकास परिषद–संजय बठला

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

Connect With Us: Twitter Facebook