नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कम्प्यूटर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग (एटीएएल) एकेडमी द्वारा प्रायोजित ऑनलाइन व ऑफलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के औपचारिक उद्घाटन के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संदेश के माध्यम से कहा कि इस तरह के आयोजनों को शिक्षकों के लिए उपयोगी बताया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से अर्जित ज्ञान शिक्षण व अनुसंधान के नए आयामों के विस्तार में मदद प्रदान करता है।
कुलपति बोले शिक्षण व अनुसंधान के विस्तार में उपयोगी होगा एफडीपी
विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खंड तीन में आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ में कम्प्यूटर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से 9 जनवरी से 14 जनवरी तक संचालित करने के बाद अब 16 जनवरी से 20 जनवरी तक ऑफलाइन माध्यम से संचालित होगा। आयोजन के उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के सह-आचार्य प्रो. प्रदीप मित्तल ने विषय की बारीकियों से अवगत कराया। इसी क्रम में उन्होंने प्रतिभागियों को समय के अनुरूप शिक्षण व अनुसंधान की उपयोगिता का महत्त्व भी समझाया।
विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्पीच प्रोसेसिंग के स्तर पर नए बदलावों, स्पीच क्वालिटी के मूल्यांकन, मशीन लर्निंग आदि महत्त्वपूर्ण विषयों के स्तर पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में डॉ. बिनय कुमार रे, अनंत बारा, डॉ. नितिन गोयल, सुश्री संगीता व डॉ. हेमलता महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहीं हैं। आयोजन में स्वागत भाषण स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन प्रो. फूल सिंह ने प्रस्तुत किया जबकि कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विशाल पसरीचा ने दिया।
ये भी पढ़ें : फैमिली आईडी में गरीब लोगों की इनकम ज्यादा दिखा कर राशन कार्ड काटने से हुए खफा लोगों ने जिला सचिवालय मे किया प्रदर्शन
ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल
ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित