Father’s Day Special-मेरे ख्वाबो की हक़ीक़त का सहर तुम हो, मेरे अबू, मेरे वालिद, मेरे पापा, तुम हो 

0
507
चंडीगढ़ शहर के जाने माने ग़ज़ल गायक एव म्यूजिक डायरेक्टर रणबीर कुमार ने फादर डे पर रिलीज़ की नज़्म | मेरे ख्वाबो की हक़ीक़त का सहर तुम हो, मेरे अबू, मेरे वालिद, मेरे पापा, तुम हो, इस नज़्म में पिता का बच्चो के लिए जो प्यार एव बलिदान है उस की पूरी कहानी बताई गई है | नज़्म को रणबीर कुमार ने गाया भी खुद है और म्यूजिक डायरेक्ट भी खुद किया है | जब की इस नज़्म में साथी गायक के रूप में साथ दिया है राजिंदर सिंह और सुरिंदर शैरी ने | रणबीर कुमार ने बताया की वे इस नज़्म को लॉकडाउन से पेहले ही रिकॉडिंग कर चुके थे पिछले साल मदर डे पर भी रणबीर कुमार ने नज़्म रिलीज़ की थीं | दोनो नज़्म की शायरी मोहसिन अली आरज़ू साहब ने लिखी है जो ऑस्ट्रेलिया से है | इस नज़्म का लिरिकल वीडियो यूट्यूब पर रिलीज़ होगा, वही ऑडियो सभी म्यूजिक की वेबसाइट पर लोग सुन साकेगे |
इस पुरे प्रोजेक्ट को मनराज राय ने पेश किया है | नज़्म को रिलीज़ किया है सागा म्यूजिक कंपनी ने | रणबीर कुमार ये नज़्म सभी के फादर को फादर डे पर उपहार के रूप में दिया है |