जमीन विवाद के कारण अपने पिता को गाड़ी से टक्कर मारकर की हत्या

0
324
Father Was killed By Hitting Him With A Car
Father Was killed By Hitting Him With A Car

प्रवीण वालिया, Karnal News: जिला पुलिस करनाल के थाना असंध की टीम द्वारा जमीनी विवाद के चलते अपने ही पिता को गाडी से टक्कर मारकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कायमाबी हासिल की है।

ये भी पढ़ें : सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, डीसी को ज्ञापन

भीम सिंह की हत्या करने का शक उसके लड़के गौरव पर

इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता रणजीत सिंह पुत्र कर्मसिंह वासी सालवन ने 25.05.2022 को थाना असंध में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि 13 अप्रैल 2022 को रात्रि समय करीब 9 बजे उसका चाचा भीम सिंह खेत में पानी चलाने के लिए गया था। अगले दिन भीम सिंह के लडके गौरव का उसके छोटे भाई के पास फोन आया कि वह अपनी कार में सवार होकर अपने पिता को देखने के लिए खेत में जा रहा था और उससे उसके पिता भीम सिंह का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद उसने बताया कि भीम सिंह को हस्पताल में दाखिल करवाया गया है और डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जिसके बाद रणजीत सिंह ने भीम सिंह की हत्या करने का शक भीम सिंह के लडके गौरव पर ही जाहिर किया था। जिसके ब्यान पर 25.05.2022 को थाना असंध में गौरव उपरोक्त के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।

वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

मामले में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुये थाना प्रबंधक असंध निरीक्षक बलजीत सिंह ने टीम के सहयोग से आरोपी गौरव पुत्र स्व. भीम सिंह वासी गांव सालवन जिला करनाल को कल 26 मई को विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर सालवन बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई तो पूछताछ में आरोपी द्वारा उपरोक्त वारदात को जमीनी विवाद के कारण अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। आरोपी ने बताया कि उसका पिता अपनी जमीन उसे देने की बजाय अपने भाई कर्मसिंह के लडको को बेचने के लिए देना चाहता था। जब आरोपी को इस बात का पता लगा तो उसने अपने पिता को काफी समझाया लेकिन उसका पिता भीम सिंह नही माना।

एक्सीडेंट होने के बारे में झूठी कहानी बनाई

जिनके बाद आरोपी ने अपने पिता को ही रास्ते से हटाने की योजना बनाई और वारदात वाली रात अपनी गाडी से खेत मे जाकर अपने पिता को टक्कर मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया और गलती से एक्सीडेंट होने बारे झूठी कहानी बनाई। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त इर्टिगा गाडी को बरामद कर लिया गया है। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

ये भी पढ़ें :  अवैध माइनिंग पर एसपी, डीसी, निगम कमिश्नर और डॉक्टर को नोटिस

ये भी पढ़ें : हादसा: नदी में गिरा 26 जवानों को ले जा रहा वाहन, 7 की मौत

ये भी पढ़ें : आयुष स्वास्थ्य शिविर में जांचा 313 लोगों का स्वास्थ्य

Connect With Us: Twitter Facebook