Kaithal News : कैथल में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो बच्चों के पिता की मौत

0
145
Kaithal News : कैथल में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो बच्चों के पिता की मौत
Kaithal News : कैथल में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो बच्चों के पिता की मौत

गांव क्योड़क का रहने वाला था सोनू
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के गांव क्योड़क में पीतल गैस वैल्डिंग का काम करने वाले युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक एक बस पर वैल्डिंग का काम कर रहा था। वह बस के ऊपर भी वैल्डिंग का काम देखने गया था कि ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की तार ने उसे चपेट में ले लिया। मृतक सोनू कैथल के गांव क्योड़क का रहने वाला था। सोनू दो बच्चों का पिता था।

दुकान के मालिक रिंकू ने बताया कि सोमवार को एक स्कूल बस वैल्डिंग होने के लिए आई थी। सोनू ने पहले बस के नीचे के वैल्डिंग के काम को निपटाया। उसके बाद वह बस के ऊपर वैल्डिंग के काम को देखने के लिए चला गया। जैसे ही सोनू बस के ऊपर चढ़ा, तो उसका सिर ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तारों से छू गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

बाइक पर ले जाया गया कैथल

सोनू को बाइक पर कैथल के नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस चालक बस सहित मौके से फरार हो गया। सोनू अपने पीछे दो बेटे और पत्नी छोड़ गया है। क्योड़क चौकी इंचार्ज एएसआइ दयानंद ने बताया कि मृतक के चाचा कैलाश के बयान पर पुलिस ने इत्तेफाकिया कार्रवाई की गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद सोनू का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अब मोबाइल की तरह बिजली मीटर को भी करवाना होगा रिचार्ज