पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
(आज समाज) करनाल: शहर के मोती नगर में किराये के मकान में रहने वाले तीन बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। युवक ने आत्महत्या क्यों कि इन कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के गांव अगाहरायपुर का रहने वाला 25 वर्षीय बलीराम वह नेशनल हाईवे स्थित एक ढाबे पर काम करता था।
परिजनों के मुताबिक, बलिराम अपनी पत्नी व बच्चों के साथ 27 नवंबर को अपनी बुआ के घर शादी में गया था। 30 नवंबर को ही घर लौट आया था। जब दोपहर को पत्नी व बच्चे घर लौटे तो पत्नी ने पति को पंखे से लटका हुआ पाया। जिसे देख पत्नी की चीखें निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। सिटी थाना के प्रभारी प्रवीन ने बताया कि मोतीनगर में सुसाइड का मामला आया है। परिजन बिहार से नहीं लौटे थे। इसलिए आज उनके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया है।
आत्महत्या के कारणों का नहीं हो सका खुलासा
मृतक बलिराम के तीन छोटे छोटे बच्चे है। पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि बलिराम ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसके बारे में कुछ भी नहीं पता चल पाया है। परिजनों को आशंका है कि बलिराम ऐसा कदम कभी नहीं उठा सकता। उसके साथ किसी ने अनहोनी की है।
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में बोले सीएम नायब सैनी-जहां पर कांग्रेस की सरकार वहीं पर होना चाहिए आंदोलन