बेटे की हार के बाद बिगड़ी थी नरेंद्र राणा की तबीयत, आज होगा अंतिम संस्कार
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले की असंध विधानसभा सीट से बसपा-इनेलो प्रत्याशी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके गोपाल राणा के पिता नरेंद्र राणा का शनिवार रात निधन हो गया था। गोपाल राणा ने बसपा-इनेलो के सांझे प्रत्याशी के तौर पर असंध से चुनावी रण में उतरे थे। लेकिन आठ अक्टूबर हो आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में उन्हें भाजपा के योगेंद्र राणा से हार का सामना करना पड़ा।
गोपाल राणा की हार के बाद से ही उनके पिता नरेंद्र राणा की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें ईलाज के लिए चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां गत दिवस उनका निधन हो गया। इससे पहले नरेंद्र राणा ने अपने बेटे गोपाल राणा के लिए चुनाव प्रचार भी किया था। लेकिन बेटे की हार के बाद उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई थी। नरेंद्र राणा हरियाणा बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पानीपत राजपूत सभा के अध्यक्ष भी थे।
नरेंद्र राणा के सबसे करीबी रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता नैनपाल राणा ने उनके निधन पर कहा कि नरेंद्र राणा के निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। नरेंद्र 2005 में ददलाना गांव के सरपंच बने थे। नरेंद्र राणा ने 2019 में बसपा में शामिल होकर असंध से टिकट पर चुनाव लड़ा था। वह मात्र 1703 वोटों से हार गए थे। नरेंद्र राणा मायावती के करीबी रहे हैं। उनके दो बेटे एडवोकेट गोपाल और इंजीनियर नीरज हैं। नरेंद्र की एक बेटी भी है, सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। नरेंद्र पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। नरेंद्र राणा ने सभी 36 बिरादरियों को साथ लेकर काम किया। उन्होंने नेता के तौर पर नहीं बल्कि भाई और बेटे के तौर पर काम किया।
गोपाल राणा ने लिखा सोशल मीडिया पर लिखा जैसे ही पापा को हार की खबर मिली, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मैं सोच रहा था कि क्या पता मेरी जीत से पापा ठीक हो जाते, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, मैं सिस्टम का शिकार हो गया, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भविष्य में किसी के साथ अन्याय न हो।
यह भी पढ़ें : Maharashtra Crime: अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या
(Yamunanagar News) यमुनानगर। जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। विश्व संवाद केंद्र की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय डॉक्यूमेंट्र व रील…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह…
(Yamunanagar News) छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली में महाविद्यालय के राजनीति और इंपॉर्टेंस डे सेलिब्रेशन कमेटी…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सहयोग देने के लिए अब नगर निगम द्वारा…
Congress Politics, अजीत मेंदोला, (आज समाज), नई दिल्ली: कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी ने…