प्रवीण वालिया, करनाल :
जिले के अन्तगर्त इंद्री क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपने करीब चार साल के बेटे और 6 साल की बेटी को फंदे पर लटकाया और फिर खुद भी फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। आखिरकार व्यक्ति ने इस तरह का कदम क्यों उठाया। बताया जाता है कि व्यक्ति कुछ दिन से काफी मानसिक रूप से परेशान चल रहा था क्योंकि कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी। जिस कारण से वह काफी परेशान था और अपनी पत्नी की इस करतूत से अपने को लज्जित महसूस कर रहा था। आखिरकार उसने अपने बच्चों संग इस दुनिया से ही चले जाने की ठानी और तीनों ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। जैसे ही यह खबर पूरे जिला में फैली तो लोग भी काफी विचलित हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को नीचे उतारा और शवों को पोस्टमाटर्म के लिए अस्तपताल में भिजवा दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। पूरे गांव में इस घटना से मातम पसरा है।