Father Murdered His Daughter : पिता ने की अपनी बेटी की हत्या

0
188
Father Murdered His Daughter

Aaj Samaj (आज समाज),Father Murdered His Daughter,पानीपत: समालखा क्षेत्र के गांव पट्टीकल्याणा में एक पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां मारकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मुताबिक गांव पट्टीकल्याणा निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हम तीन भाई व एक बहन है। मेरा बड़ा भाई अनिल कुमार सबसे बड़ा है उसके पास दो लड़के व एक लड़की है। अनिल की बेटी 16 वर्षीय भावना दसवीं कक्षा पास है। जो उसे पढ़ना चाहता था लेकिन भावना ने आगे पढ़ने से मना कर दिया था। माता-पिता के कहने पर न पढने के कारण बेटी मारपीट करती थी और न ही घर का काम और माता-पिता का कहना मानती थी। जिसे काफी बार समझाया गया, लेकिन उसने माता-पिता की बात नहीं मानी थी।

 

भावना ने पिता को गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दी

उसने बताया कि आज करीब 11:30 बजे मेरे भाई अनिल व भावना का घर के काम को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था, जिसका शोर सुनकर मैं अपने भाई अनिल के घर पहुंचा जहां पर मैंने अनिल व भावना को समझा कर शांत किया। थोड़ी देर बाद भावना ने मेरे भाई अनिल को गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दी, जिस पर अनिल कमरे से लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर आया और भावना को कई गोलियां मारी। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए पानीपत के निजी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अनिल रिवाल्वर सहित मौके से भाग गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया वहीं मौके पर एफ एस एल टीम द्वारा नमूने एकत्रित किए गए। इस बारे हल्दाना चौकी इंचार्ज सतविंदर सिंह का कहना है कि प्रदीप के बयान पर अनिल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

 

Connect With Us: Twitter Facebook