आज समाज डिजिटल, जींद:

Father-in-law did obscene act with Widowed son Bride: सदर थाना नरवाना क्षेत्र में ससुर द्वारा विधवा पुत्र वधू के साथ अशखील हरकत करने पर सदर थाना नरवाना पुलिस ने ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सदर थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति की दो साल पहले मौत हो चुकी है। वह अपने दो बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रही है।

पति की दो वर्ष पहले हो चुकी है मौत, ससुर रखता था बुरी नजर

उसके पति की मौत के बाद से उसका ससुद दलबीर उस पर बुरी नजर रखे हुए है। जिसके चलते वह छेडखानी करता है। जिस पर उसने अपने ससुर को हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी थी। गत 11 अपै्रल को वह अपने घर में मौजूद थी। उसी दौरान उसका ससुर दलबीर दोपहर को काम का बहाना बनाकर मकान के अंदर आया और उसके साथ अशखील हरकत शुरू कर दी। विरोध करने पर उसका ससुर वहां से चला गया। सदर थाना नरवाना पुलिस ने पीडित महिला की शिकायत पर ससुर दलबीर के खिलाफ छेडछाड करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Read Also: रोहतक में एक और हत्या, मंदिर के पीछे पड़ा मिला युवक का शव, कान से निकला हुआ था खून One More Murder in Rohtak

Read Also: 400th Prakash Parv, 400वें प्रकाश पर्व के आयोजन के लिए एक निष्पादन कमेटी गठित

Read Also : बंदिश खत्म! सुबह से रात्रि इतने बजे तक शिमला में खुलेंगी दुकानें

Connect With Us : Twitter Facebook