बेटी की हत्या कर पिता ने की खुदकशी

0
359

आज समाज डिजिटल, जगराओ:
कस्बा जगराओ में एक व्यक्ति ने अपनी 6 साल की बेटी की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पता चलते ही थाना जगराओं की पुलिस के डीएसपी दलजीत सिंह मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दोनों के शव अलग-अलग स्थानों पर फंदे से लटक रहे हैं। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मरने वाले की पहचान प्रदीप सिंह व उसकी बेटी जपजीत कौर के रूप में की है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उसकी पत्नी की मौत करीब 1 साल पहले हो चुकी है। प्रदीप अपनी बेटी के साथ अकेला ही घर में रहता था। वारदात का पता उस समय चला जब शुक्रवार को प्रदीप की मौसी सुबह उसके घर गई और उसने दोनों के लटक रहे शवों को देख कर आस पड़ोस को बताया, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। जांच अधिकारी ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने किसी को भी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया। फिलहाल मरने वाले के मामा शमशेर सिंह के बयान पर 174 की कार्रवाई की गई है।