Punjab Crime News : जमीन विवाद में मुक्तसर में पिता-पुत्र की हत्या

0
59
Punjab Crime News : जमीन विवाद में मुक्तसर में पिता-पुत्र की हत्या
Punjab Crime News : जमीन विवाद में मुक्तसर में पिता-पुत्र की हत्या

दोहरे मर्डर से गांव में फैली दहशत, पुलिस ने तीन लागों पर केस दर्ज किया

Punjab Crime News (आज समाज), मुक्तसर : प्रदेश के जिला मुक्तसर के गांव अबुल खुराना में जमीन विवाद में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव में हुए इस दोहरे हत्याकांड से हर कोई सतब्ध रह गया और पूरे गांव में दहशत फैल गई। वहीं पुलिस ने मृतक की बेटी के बयान के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

मामले को लेकर ये बोले एसएसपी

इस दोहरे हत्याकांड को लेकर एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की बेटी के बयान पर दविंदर सिंह उर्फ राणा, नछत्तर सिंह तथा रविंदर सिंह उर्फ बब्बी निवासी गांव अबुल खुराना को नामजद करते हुए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम शनिवार देर रात उस समय दिया जब दोनों बाप-बेटा इकट्ठे अपने घर पर ही मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि नामजद आरोपियों के साथ जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते शनिवार देर रात पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मलोट पुलिस ने तीन लोगों को नामजद कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार की देर रात कुछ लोगों ने अबुल खुराना निवासी विनय प्रताप सिंह और उसके बेटे सूरज प्रताप सिंह की गोलियां मार कर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : अमृतपाल को कानून के खिलाफ जेल में रखा : तरसेम सिंह

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पुलिस की छापेमारी, 11.5 लाख नशीली गोलियां बरामद