Panipat News: पानीपत में करंट लगने से पिता-पुत्री की मौत

0
78
Panipat News: पानीपत में करंट लगने से पिता-पुत्री की मौत
Panipat News: पानीपत में करंट लगने से पिता-पुत्री की मौत

3 महीने बाद थी बेटे की शादी
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में करंट लगने से पिता-पुत्री की मौत होने का मामला सामने आया है। व्यक्ति अपने निमार्णाधीन मकान में दूसरी मंजिल पर लोहे का गार्डर लेकर चढ़ रहा था। इस दौरान गार्डर घर के बाहर से गुजर रही बिजली की लाइन को छू गया, जिससे यह हादसा हुआ। मृतक 5 बच्चों का पिता था।

वह अपने बेटे की शादी के लिए मकान तैयार कर रहा था, जिसकी 3 महीने बाद शादी थी। मृतकों की पहचान मोहम्मद वसीउद्दीन (47) और नेहा (13) के रूप में हुई है। ये पानीपत की दीनानाथ कॉलोनी में रहते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लोहे का गार्डर चढ़ा रहा था छत पर

मृतक मोहम्मद वसीउद्दीन के भतीजे रियाज ने बताया है कि उसके चाचा ने करीब 3 साल पहले 35 गज का एक प्लॉट खरीदा था। जब उन्होंने बड़े बेटे की शादी की थी, तब उस प्लॉट का एक पोर्शन बनवा लिया था। करीब एक साल तक वह ऐसे ही पड़ा रहा। अब उन्होंने अपने छोटे बेटे की शादी भी तय कर दी थी, जो जुलाई में होने वाली थी। उसी की शादी के लिए वह प्लॉट पर एक और पोर्शन बनवा रहे थे। कुछ दिनों से उनके यहां काम चल रहा था। आज छत बनाने का काम पूरा होना था।

बिजली की तारों से टकराई गार्डर

रियाज का कहना है कि छत बनाने के लिए ही आज वसीउद्दीन लोहे के गार्डर चढ़ा रहे थे। इस दौरान उनका ध्यान घर के पास से ही गुजर रही बिजली की लाइन से चूक गया। लोहे का गार्डर लाइन को छू गया, जिससे उन्हें करंट लगा। वह चिपके रह गए थे।

उनकी हालत देख उनकी बेटी नेहा उन्हें बचाने आई। उसने भी वसीउद्दीन को छू लिया, जिससे वह भी पिता के साथ चिपकी रह गई। तुरंत बाद ही चिल्लाते हुए उनकी बड़ी बेटी भी मौके पर आई, जिससे उसे झटका लगा। गनीमत रही कि वह तार से नहीं चिपकी।

ये भी पढ़ें : शिक्षा विभाग के 5000 पद खत्म करने की तैयारी में हरियाणा सरकार