Aaj Samaj (आज समाज),Daughter Shot Dead , पानीपत : गांव पट्टीकल्याणा में लाइसेंसी रिवाल्वर से बेटी को गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने देर शाम को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज अदालत पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। वहीं आरोपी से लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद कर लिया इसकी पुष्टि हल्दाना चौकी इंचार्ज ने की है। उल्लेखनीय है कि गांव पट्टीकल्याणा निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि मेरा भाई अनिल सबसे बड़ा है उसके दो लड़के वह एक लड़की है। अनिल की बेटी 16 वर्षीय भावना दसवीं कक्षा पास है जो उसे आगे पढ़ाना चाहता था लेकिन भावना ने आगे पढ़ने से मना कर दिया था। माता-पिता के कहने पर न पढने के कारण बेटी मारपीट करती थी और न ही घर का काम और माता-पिता का कहना मानती थी।
उसने माता-पिता की बात नहीं मानी थी
जिसे काफी बार समझाया गया लेकिन उसने माता-पिता की बात नहीं मानी थी। आज करीब 11:30 बजे अनिल व भावना का घर के काम को लेकर झगड़ा हो गया था जिसका शोर सुनकर वह अनिल के घर पहुंचा जहां पर मैंने अनिल व भावना को समझा कर शांत किया। थोड़ी देर बाद भावना ने अनिल को गालियां देनी शुरू कर दी जिस पर अनिल ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कई गोलियां मारी। उसे निजी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अनिल रिवाल्वर सहित मौके से भाग गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं इस संबंध में हल्दाना चौकी इंचार्ज सतविंदर सिंह का कहना है कि देर शाम को पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर अदालत पेश किया गया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। उन्होंने बताया कि लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद कर ली गई है।
यह भी पढ़ें : Two Women Became Drone Pilots : बरनाला जिले की दो महिलाएं बनीं ड्रोन पायलट, उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं।