Fatehabad News : सद्गुरु कृपया अपना घर आश्रम में बुजुर्गों से मिले सेशन जज दीपक अग्रवाल

0
197
Sadhguru please meet the elders in Apna Ghar Ashram Session Judge Deepak Aggarwal
भूना रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल ने हांसपुर रोड पर स्थित सद्गुरु कृपा अपना घर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ बुजुर्गों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने बुजुर्गों को विभिन्न जरूरतों व समस्याओं को सुनने के उपरांत प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर उपस्थित बुजुर्गों से उनके रहन-सहन ,खान पान के बारे में पूछताछ की।जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल का स्नेह भरा प्यार देखकर वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। वृद्धजनों से बात करने पर सेशन जज को पता चला कि वह अपने बच्चों और परिवार की चिंता करते हैं जिन्होंने उन्हें बेसहारा छोड़ दिया था, अब यह वृद्ध आश्रम ही इनका परिवार है।
उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है। बुजुर्ग बरगद के पेड़ की तरह हैं और इनकी देखभाल करना हमारा परम कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके दौरान उन्होंने बुजुर्गों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें अच्छा खाने पीने व बरसाती मौसम से अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा।