नई दिल्ली। एफएटीएफ के सब ग्रुप ने पाकिस्तान को ग्रे सूची में रखने की सिफारिश की है। इस बात से पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। पाकिस्तान आतंकवाद को वित्तीय सहायता करने से रोकने को लेकर अपने फैसलों पर नाकाम रहा है। यह निर्णय एफएटीएफ के इंटरनेशनल को-आॅपरेशन रिव्यू ग्रुप (आईसीआरजी) की बैठक में लिया गया। सूत्रों के अनुसार आईसीआरजी बैठक में एफएटीएफ के सब ग्रुप ने पाक को ‘ग्रे सूची’ में ही रखने को कहा है। शुक्रवार को जब एफएटीएफ में यह मुद्दा आएगा, तब इसपर अंतिम फैसला लिया जाएगा। एफएटीएफ ने पाकिस्तान से धनशोधन और आतंक वित्तपोषण के दोषियों को कठघरे में लाने के लिए कानूनों को और कसने की मांग की है। आतंकवादियों को आर्थिक मदद रोकने की दिशा में काम करने वाली संस्था एफएटीएफ की बैठक पेरिस में 16 फरवरी से शुरू हुई और यह 21 फरवरी तक चलेगी।