(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला की तीनों विधानसभा के आम चुनाव कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं खासकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। शनिवार को जिला की तीनों विधानसभा के चुनाव में मतदाताओं विशेषकर युवा मतदाताओं में बहुत ही गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही लंबी कतारों के बीच बुजुर्गों, युवाओं, दिव्यांगजनों और महिलाओं ने प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करते हुए वोटिंग की।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने जिला के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त मनदीप कौर ने 40 फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के हुडा सेक्टर में मतदान केंद्र 26 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जिला के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों क्रमश: टोहाना, फतेहाबाद व रतिया में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। समाचार लिखे जाने तक जिला में कुल 73.80 प्रतिशत मतदान हुआ। टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 231884 मतदाताओं में से 178491 मतदाताओं ने वोट डाला जोकि 77 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार से फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 258987 मतदाताओं में से 189074 मतदाताओं ने वोट डाला जोकि 73 प्रतिशत तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र में 227487 मतदाताओं में से 162277 मतदाताओं ने वोट डाला जोकि 71 प्रतिशत रहा।
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट एप पर दिखाए गए आंकड़ों के अनुसार पहले राउंड सुबह 9 बजे तक जिला का 11.81 प्रतिशत मतदान रहा, जिसमें टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 9.8 प्रतिशत, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 13 प्रतिशत, रतिया विधानसभा क्षेत्र में 12.5 प्रतिशत, दूसरे राउंड में सुबह 11 बजे तक जिला का 24.73 प्रतिशत मतदान रहा, जिसमें टोहाना व फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 26-26 प्रतिशत तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रतिशत, तीसरे राउंड दोपहर बाद एक बजे तक जिला का 40 प्रतिशत मतदान रहा, जिसमें टोहाना, फतेहाबाद व रतिया विधानसभा क्षेत्र में 40-40 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। चौथे राउंड दोपहर बाद 3 बजे तक जिला का 52.02 प्रतिशत मतदान रहा, जिसमें टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 56 प्रतिशत, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 52 तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र में 48 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। पांचवें राउंड सायं 5 बजे तक जिला का 67.05 प्रतिशत मतदान रहा, जिसमें टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 70 प्रतिशत, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 66.20 तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र में 65 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।
जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चैबंद कर दी गई थी। उडऩदस्ते, पैट्रोलिंग पार्टियां, माइक्रो ऑब्जर्वर सहित पूरे क्षेत्र में सामान्य ऑब्जर्वर तथा नोडल अधिकारियों ने पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे।
प्रशासन ने जिले में 7 लाख 18 हजार 349 मतदाताओं की सुविधा के लिए 708 बूथ बनाए। इन बूथों पर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। प्रशासन की तरफ से पुलिस व अन्य फोर्स की नियुक्ति की गई। प्रशासन द्वारा सभी बूथों पर पल-पल मतदाताओं द्वारा किए जा रहे मतों की संख्या जानने के लिए लघु सचिवालय के सभागार में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया था। जहां से हरियाणा निर्वाचन कार्यालय को पल-पल की सूचना भेजी जा रही थी। बकायदा प्रशासनिक अधिकारी भी इस कंट्रोल रुम में वेबकास्टिंग के माध्यम से हर बूथ की गतिविधि पर नजर रखे हुए थे।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने कहा कि जिला की तीनों विधानसभाओं में चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए 708 बूथों पर 3430 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इन बूथों के लिए 708 प्रीजाइडिंग ऑफिसर, 708 एपीओ, 2014 पोलिंग ऑफिसर शामिल रहे। इसके अलावा 72 माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई थी। मतदान प्रक्रिया में 60 सेक्टर ऑफिसर, 33 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, 24 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें, 12 सी-विजिल टीमें, 13 वीडियो सर्विलांस टीमों सहित 10 एसएसटी टीमें और 23 नोडल अधिकारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए थे।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कराने के लिए 708 पोलिंग बूथों पर 2200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, 27 पेट्रोलिंग पार्टियां निरंतर नजर रखे हुए थी। इसके साथ ही जिले में 10 एसएसटी टीम लगाकर इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट नाकों पर कड़ी चौकसी रखी गई। इतना ही नहीं सभी थानों की पुलिस भी अपने-अपने क्षेत्रों पर नजर बनाए रखी। इन थानों के साथ पेट्रोलिंग पार्टियां जुड़ी हुई थी और 5 डीएसपी, 17 इंस्पेक्टर तथा 120 एएसआई और एसआई सहित आठ अर्धसैनिक बलों के अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैद रहे।
जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 708 पोलिंग बूथ बनाये गए थे। टोहाना विधानसभा में 233, फतेहाबाद में 244 और रतिया में 231 बूथ बनाए गए थे। जिला की तीनों विधानसभा में 7 लाख 18 हजार 349 मतदाता हैं, इनमें 3 लाख 77 हजार 043 पुरुष मतदाता, 3 लाख 41 हजार 286 महिला मतदाता तथा 20 थर्डजेेंडर शामिल हैं। टोहाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 31 हजार 884 मतदाता है जिनमें से एक लाख 21 हजार 781 पुरूष, एक लाख दस हजार 100 महिला तथा तीन ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 58 हजार 978 मतदाताओं में से एक लाख 36 हजार 452 पुरूष, एक लाख 22 हजार 516 महिला तथा दस ट्रांसजेंडर है। रतिया विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 27 हजार 487 मतदाताओं में से एक लाख 18 हजार 810 पुरूष, एक लाख 8 हजार 670 महिला तथा 7 ट्रांसजेंडर शामिल है। विधानसभा के आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी की गई थी तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग करते समय किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आये, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी। रेडक्रॉस के वॉलिंटियर सभी बूथों पर तैनात थे, जो दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर उपलब्ध करवा रहे थे। इसके अलावा रेडक्रॉस के वॉलिंटियर मतदाताओं को सुविधाएं प्रदान करने में तत्पर रहे।
टोहाना शहर के बूथ नंबर 68 में ग्रीन थीम के तहत इसे बनाया गया। इस मतदान केंद्र में वोट डालने आने वाले सभी मतदाताओं को प्रशासन द्वारा एक-एक पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था को मतदाताओं ने सराहना की और इसे एक अनूठी और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले कदम बताया।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…