परिजनों ने लगाई शव वापस लाने की गुहार
Haryana News (आज समाज)फतेहाबाद: फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र से नौकरी के लिए कनाडा गए एक युवक की मात्र 7 दिनों बाद ही एक हादसे में मौत हो गई। मृतक के शव को वापस भारत लाने के लिए परिजनों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार पिलछियां निवासी बिकर सिंह का 23 वर्षीय बेटा केवल सिंह 14 जून को कनाडा को नौकरी के लिए कनाडा गया। जहां पर एक फार्म में पशुओं के लिए चारा काटने के काम पर लग गया। बताया जा रहा है कि 21 जून को वह काम कर रहा था कि वह एक बड़ी चारा काटने वाली मशीन के अंदर जा गिरा। उसके पेट में लोहे की पत्ती घुसने पर उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने की सहयोग की अपील

परिवार को जब इस दुखद हादसे का पता चला तो उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिता ने पहले ही जमीन बेचकर लाखों रुपए जुटाकर अपने पुत्र को भेजा था और अब उसके शव को लाने के लिए भी लाखों रुपए की जरूरत है। जिस कारण उन्होंने बीती सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक अपील भी जारी की है। वहीं पीड़ित पिता की अपील के बाद अब पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने भी प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप सिंह ने कहा कि गांव पिलछिया के नौजवान युवक की कनाडा में मौत हो गई है। इसलिए वह केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार से मांग करते हैं कि मृतक युवक के शव को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाए, और शव को सरकार अपने खर्चे पर कनाडा से भारत लेकर आए।