Fatehabad News :’बुजुर्ग है हमारी शान, इन्हें मिले पूरा सम्मान’ अभियान के तहत  निशुल्क तीर्थ यात्रा का सफर जारी

0
132
The journey of free pilgrimage continues under the campaign 'Elders are our pride, they should get full respect'
तीर्थ यात्रियों की बस को ध्वज दिखाकर रवाना करते हुए विधायक देवेंद्र बबली 

(Fatehabad News ) टोहाना। टोहाना से विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली की ओर से चलाएं गए ’बुजुर्ग है हमारी शान, इन्हें मिले पूरा सम्मान’ अभियान के तहत निशुल्क सेवा तीर्थ यात्रा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विधायक देवेंद्र बबली ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर शुक्रवार को  क्षेत्र के गांव हांसेवाला से हरिद्वार और गांव म्योंद कलां से अमृतसर के लिए तीर्थ यात्रा की बसों को पावन ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस दौरान यात्रा पर जा रहें सभी बुजुर्ग खासे उत्साहित नज़र आए।

इस अवसर पर विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि ऐसी यात्राएं न केवल धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होती हैं, बल्कि बुजुर्गों को एक साथ समय बिताने और अपनी आस्थाओं को मजबूत करने का अवसर भी प्रदान करती है। इस मौके सभी तीर्थयात्रियों ने देवेन्द्र सिंह बबली का आभार प्रकट किया तथा उन्हें सकुशल जीवन जीने का आशीर्वाद दिया।

विदित हो कि प्रमुख समाजसेवी विधायक देवेन्द्र सिंह बबली विगत 15 वर्षों से अपनी ’जागो दिशा सही सोच नई’ संगठन के साथियों के साथ मिलकर टोहाना क्षेत्र में सामाजिक कार्य कर रहे हैं। समाजसेवा की इस कड़ी के तहत उनके द्वारा पांच सूत्री संकल्प कार्यक्रम के तहत बुजुर्ग है हमारी शान, इन्हें मिले पूरा सम्मान के तहत बुजुर्गों के लिए निशुल्क तीर्थ यात्रा पर भेजने का सिलसिला जारी है। विधायक बबली और जागो दिशा सही सोच नई के साथियों का यह लक्ष्य है कि क्षेत्र के पांच हज़ार से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: Jind News : अलग-अलग कामों को लेकर नपा ने लगाए 61 लाख के टेंडर

 यह भी पढ़ें: Jind News : प्रदेशभर के छह अस्पतालों में आईसीयू के लिए छह चिकित्सक होंगे भर्ती

 यह भी पढ़ें: Jind News : जहां चुनाव नजदीक हो वहां पहुंच जाती है ईडी : बृजेंद्र सिंह