- माइक्रो ऑब्जर्वर को सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी की उपस्थिति में मतदान प्रक्रिया का दिया गया प्रशिक्षण
(Fatehabad News) फतेहाबाद। विधानसभा चुनाव को सकुशल, पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त किए गए माइक्रो ऑब्जर्वर को स्थानीय डीपीआरसी भवन में सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम व वीवीपैट्स की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के आरओ एवं एसडीएम डॉ. जयवीर यादव भी मौजूद रहे।
सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी माइक्रो आब्जर्वर को मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया तथा उनके कार्य एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न करवाने में माइक्रो ऑब्जर्वर की अहम भूमिका होती है। ऐसे में आप सभी को 5 अक्टूबर को मतदान केंद्र पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय पर पहुंच जाना है और मॉक पोल सहित मतदान की पूरी प्रक्रिया का सूक्ष्म अवलोकन करना है। मॉक पोल से लेकर वास्तविक मतदान प्रारंभ होने के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के कंट्रोल यूनिट की सीलिंग पर भी नजर रखनी है।
सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को पोलिंग एजेंट पर भी नजर
उन्होंने कहा कि सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को पोलिंग एजेंट पर भी नजर रखनी है कि मॉक पोल के दौरान वह उपस्थित हुए या नहीं। इसके साथ ही प्रत्येक घंटे में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और मतदाता रजिस्टर से आंकड़े का मिलान करते रहेंगे, ताकि मतदान की स्थिति स्पष्ट होती रहे। उन्होंने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान केंद्र में हो रही हर गतिविधियों की समय-समय पर जिला मुख्यालय को रिपोर्ट भेजते रहें।
माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका होने पर इसकी सूचना तुरंत सामान्य पर्यवेक्षक व अन्य अधिकारियों को दें
उन्होंने कहा कि सभी माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली गोपनीयता पर भी नजर रखें। मतदान संपन्न होने पर ईवीएम और अन्य रिकॉर्ड की उचित सीलिंग की भी जांच करना सुनिश्चित बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका होने पर इसकी सूचना तुरंत सामान्य पर्यवेक्षक व अन्य अधिकारियों को दें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में माइक्रो ऑब्जर्वर को फार्म 12 और 12ए के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर माइक्रो ऑब्जर्वर की विभिन्न शंकाओं को भी दूर किया गया।
ये भी पढ़ें : Bhiwani News : एक शाम अग्रसेन के नाम से भव्य जागरण का हुआ आयोजन