Fatehabad News : ग्रीन मिशन फतेहाबाद अभियान, पौधारोपण के साथ टीम ने दिया स्वच्छता का संदेश

0
130
Green Mission Fatehabad Campaign, team gave message of cleanliness along with plantation
ग्रीन मिशन अभियान के तहत नए पौधे लगाने के साथ पुराने लगाए पौधों की देखभाल करते टीम 

(Fatehabad News) फतेहाबाद। ग्रीन मिशन फतेहाबाद अभियान में जुटी टीम पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी काम कर रही है। एडवोकेट महेन्द्र सिंह धारनियां के नेतृत्व में फतेहाबाद में ग्रीन मिशन फतेहाबाद के तहत पौधारोपण अभियान आज भी जारी रहा। टीम सदस्यों द्वारा जहां अभियान के तहत पहले लगाए गए पौधों की देखभाल कर उनकी गुड़ाई की गई वहीं उनमें दवाई दी गई तथा मल्चिंग भी की गई ताकि पौधों का सही विकास हो सके। आज इस अभियान के दौरान महेन्द्र कुमार धारनियां एडवोकेट, सतीश कुमार बाटू, सीताराम कस्वां, रामअवतार शर्मा, देसराज धमीजा, प्रेम आर्य सहित अनेक लोगों ने श्रमदान किया। अभियान के दौरान ग्रीन मिशन फतेहाबाद की टीम खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय व जिला पुस्तकालय में पहुंची तो देखा कि वहां चारों तरफ पत्ते बिखरे पड़े थे। इसके चलते टीम सदस्यों ने यहां पौधारोपण के साथ स्वच्छता अभियान चलाया।

आम के आम गुठलियों के दाम कहावत को चरितार्थ करते हुए टीम सदस्यों ने यहां बिखरे पड़े पत्तों को इकट्ठा किया और उन सभी पत्तों से पौधों की मल्चिंग की गई। इससे जहां बीडीपीओ कार्यालय और पुस्तकालय परिसर की सफाई हो गई वहीं पौधों को भी नई ऊर्जा मिली। मल्चिंग से मिट्टी की नमी बनी रहेगी और पौधों को भी काफी लाभ होगा। ग्रीन मिशन फतेहाबाद का संचालन कर रहे महेंद्र कुमार धारनियां एडवोकेट ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और समाज के सभी वर्गों के साथ लेकर पौधारोपण किया जाएगा और लगाएं गए पौधों की देखभाल की जाएगी ताकि यह पौधे बड़े बनकर पेड़ बन सके और हमें स्वच्छ हवा दे सकें।

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : बीएड कॉलेज में श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित ज्ञान तथा शिक्षा बारे विद्यार्थियों को बताया