(Fatehabad News) फतेहाबाद। प्रदेश सरकार से 10 सालों का हिसाब किताब मांगने को लेकर जनता और कांग्रेस द्वारा पूछे जा रहे सवालों से बचने के लिए भाजपा ने प्रदेश में एक महीने पहले ही चुनाव घोषित करवाने पड़े है। भाजपा सरकार ने 10 सालों में प्रदेश में ऐसा कोई काम नहीं करवाया, जिसे जनता को गिनवाया जा सके। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष खिलेरी ने जिले में ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ के तहत चलाए जा रहे जनसम्पर्क अभियान के दौरान कही। कांग्रेस नेता ने ग्रामीणों को भाजपा सरकार से पूछे गए सवालों के बारे में बताया और कहा कि भाजपा के नेता जब भी उनके बीच वोट मांगने आए तो उनसे इन सवालों का जवाब जरूर मांगना, भाजपा की सारी पोल स्वयं जनता के बीच खुल जाएगी।
कांग्रेस नेता ने भाजपा को याद दिलाए उसके वादे, जनता से कहा : भाजपा नेता आए तो सवाल जरूर पूछना
कांग्रेस नेता सुभाष खिलेरी ने कहा कि सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की अगुवाई में जनता से जब भाजपा सरकार से जवाब मांगा तो जनता के सवालों से बचने के लिए भाजपा के पास एकमात्र विकल्प प्रदेश में जल्द चुनाव करवाना था और भाजपा ने यही किया। भाजपा की कोशिश है कि जनता और विपक्ष चुनावों में व्यस्त हो जाए और उससे 10 सालों का कोई लेखा-जोखा न मांगा जाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी कोरी बयानबाजी करने की बजाय अपने दस सालों के काम बताएं और किए गए काम के आधार पर लोगों से वोट मांगे। सुभाष खिलेरी ने कहा कि बीजेपी ने 2014 से 2019 के अपने घोषणापत्र में किए कोई भी वादे पूरे नहीं किए। 9 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता, 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन, कर्मचारियों को पंजाब स्केल आदि कोई घोषणा पूरी नहीं की गई है। यही कारण है कि लोग बीजेपी से जवाब मांग रहे हैं। लोग इस बात का हिसाब मांग रहे हैं कि 750 किसानों की जान क्यों और कैसे गई? बाबा साहब का संविधान तोडक़र गरीबों और पिछड़ों का हक क्यों छीना गया? सुभाष खिलेरी ने कहा कि लोग इस बात को समझ चुके हैं और कांग्रेस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार इस चुनाव में बीजेपी का सत्ता से बाहर जाना तय है। प्रदेश में कांग्रेस रिकार्ड सीटों पर जीत दर्ज करेगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।