Fatehabad News : युवा नेता तेजपाल सिंह ने किया सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन

0
170
Youth leader Tejpal Singh inaugurated sewing training center
युवा नेता तेजपाल सिंह ने किया सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन।

(Fatehabad News) रतिया।युवा नेता तेजपाल (हल्का रतिया) द्वारा रतिया के गांव सुखलमपुर में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया युवा नेता तेजपाल सिंह ने रिबन काटकर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया सिलाई सीखने आई महिलाओं में स्थानीय निवासियों ने तेजपाल का वहां पहुंचने पर फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

पत्रकारों से बात करते हुए सिलाई सीखने वाली महिलाओं ने कहा कि यह सेंटर उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। क्योंकि इस केंद्र से सिलाई सीख कर वह आत्मनिर्भर हो सकेगी और घर का खर्च चलाने में अपने परिवार की सहायता कर सकेगी और उन्होंने सिलाई सेंटर खोलने पर तेजपाल जी का धन्यवाद दिया
इस मौके पर मौजूद स्थानीय निवासियों ने यह मांग भी की तेजपाल राजनीति में भी आगे आए ताकि उनकी समस्याओं का हल हो सके। इस मौके पर तेजपाल की पूरी टीम व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।