ठेका हटाने के लिए धरने पर बैठी महिलाएं, डीसी से मिले ग्रामीण

0
389
Women Sitting on Dharna to Remove Liquor Shops
Women Sitting on Dharna to Remove Liquor Shops

रविंद्र, Fatehabad News:
गांव भोडिया खेड़ा के ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से शराब की दुकान को यहां से हटवाने की मांग के लिए ठेके के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही।

दिनभर नारेबाजी करती रहीं महिलाएं

Women Sitting on Dharna to Remove Liquor Shops
Women Sitting on Dharna to Remove Liquor Shops

ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया और शराब ठेके को तुरंत यहां से हटवाने की मांग की। रतिया के पूर्व विधायक जरनैल सिंह ने भी आज धरनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त से मिलने फतेहाबाद पहुंचा और ज्ञापन सौंपकर इस समस्या के समाधान की मांग की।

प्र्रतिनिधिमंडल में ये लोग रहे शामिल

प्रतिनिधि मंडल में रामकुमार बहबलपुरिया, शिशपाल माहेच, सुनील बछैर, अनिल कुमार गढ़वाल, सुशील कुमार माहेच, कृष्ण कुमार तंवर, हरजी राम, शौकत अली, भूप सिंह मेहरा, राधेश्याम, कुलदीप, जगदीश मंडा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.