Fatehabad News : महिला जागरूकता टीम ने गांव ढांड के विद्यालय में सेमिनार लगाकर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

0
209
Happy Card
(Fatehabad News) फतेहाबाद।  पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के निर्देशन में  महिला एवं छात्राओं के सम्मान में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी कडी मे वीरवार को गांव ढांड के राजकीय उच्च विद्यालय में जागरूकता सेमिनार लगाकर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को महिलाओं के विरुद्ध होने  वाले अपराधों के प्रति जागरूक किया
 इस अवसर पर महिला जागरूकता टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर सरोज ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन बारे जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सदैव तत्पर है।
अगर किसी छात्रा को कोई शिकायत है तो वह तुरंत 1091 एवं 112 पर कॉल कर पुलिस सहायता ले सकती है। उन्होने उपस्थित छात्र-छात्राओं और विद्यालय स्टाफ को यातायात के नियमों का पालन न करने के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने से खुद को तो हम जोखिम में डालते ही है, साथ में दूसरों को भी नुकसान पहुंचाता है। हमें यातायात नियमों का पालन न केवल पुलिस से बचने के लिए बल्कि अपनी और दुसरों के सुरक्षा के लिए भी करना चाहिए। सब का जीवन अनमोल है, इसलिए जरा सी नादानी में की गई लापरवाही हमारे जीवन में बड़ी समस्या खड़ी कर देते है। इसलिए हमें यातायात नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। 
 इसके साथ ही  महिला जागरूकता टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर सरोज ने छात्राओं को आत्म-रक्षा के तौर तरीके भी सिखाए गए व शारीरिक/ मानसिक तोर पर मजबूत होने बारे सलाह दी । इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य करनैल सिंह व विद्यालय का महिला स्टाफ सहित सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।