Fatehabad News : हस्पताल में महिला की मौत परिजनों ने किया हंगामा गलत इंजेक्शन लगाने के लगाए आरोप

0
245
Woman dies in hospital, family members create ruckus
(Fatehabad News) रतिया। बीती देर रात शहर के एक अस्पताल में इलाज के लिए आई एक महिला की मौत हो गई । परिजनों ने डॉ की गिरफ्तारी को लेकर फतेहाबाद रोड़ पर नहर पुल पर शव को रखकर जाम लगा दिया। महिला के परिजनों ने  जानकारी देते हुए आरोप लगाया की पुराना बाजार में रहने वाली शीला रानी उम्र करीब 55 वर्ष को कल शाम बुखार में प्लेटलेट्स डाउन होने के चलते शहर के एक निजी हॉस्पिटल में लेकर आए थे।

रोड़ जाम कर की डॉ की गिरफ्तारी की मांग

रात 1:30 अस्पताल में मौजूद स्टाफ द्वारा बुखार में इंजेक्शन लगा देने के पश्चात महिला की तबीयत बिगड़ गई  तब डॉक्टर को बुलाया गया लेकिन डॉक्टर यह कहकर चला गया कि मैं कोई उपकरण लेकर आता हूं परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद शीला रानी की मौत हो गई ,उसके बाद  स्टाफ और डॉक्टर हॉस्पिटल छोड़कर चले गए  जिस पर परिजनों द्वारा काफी रोष व्यक्त किया गया। सूचना मिलने पर शहर पुलिस थाना अध्यक्ष जय सिंह व डी एस पी  संजय कुमार मौके पर पहुंचे शहरी थाना अध्यक्ष जय सिंह ने बताया कि महिला की मृत्यु की सूचना पर हम अस्पताल पहुंचे थे अस्पताल में स्टाफ नहीं मिला इसलिए एक बार अस्पताल को सुरक्षा के लिए लिहाज से ताला लगा दिया है।आगामी जांच ओर कारवाई जारी है।डी एस पी संजय कुमार ने कहा कि  पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी व दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।।वहीं हॉस्पिटल संचालकों से इस संदर्भ में बात करनी चाही तो उनका फोन स्विच ऑफ आया।