(Fatehabad News) फतेहाबाद। गांव में नशा बंद करवाने की बात कही तो सरपंच व उसके साथ कुछ अन्य लोगों ने शिकायतकर्ता की पिटाई कर दी तथा यहां  तक कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई। यह मामला है गांव बहबलपुर का जहां दलित परिवार के लोगों को सरपंच व  उसके सहयोगियों द्वारा परेशान किया जा रहा है यहां तक कि पुलिस द्वारा भी शिकायकर्ता के परिवार के सदस्यों को धमकाया जा  रहा है तथा रजामंदी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता द्वारा हाईकोर्ट में दरखास्त लगाई  गई।
न्यायाधीश द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया
जिस पर संज्ञान लेते हुए न्यायाधीश द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया। इसके बावजूद भी  पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। इसी मामले में आज गुरुवार को पीडि़त परिवार के सदस्य डीसी मनदीप  कौर द्वारा लगाए गए खुले दरबार में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। शिकायत में बताया गया है कि उनकी दरखास्त  पर चंडीगढ़  पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय चीफ जस्टिस द्वारा अनूप छिकारा द्वारा 14 अगस्त 2024 को आरोपियों के खिलाफ क ार्रवाई करने का आदेश दिया गया  था। पुलिस द्वारा कार्रवाई ना करके उल्टे उनके परिवार के सदस्यों को राजीनामे के लिए  धमकाया जा रहा है। यहां तक कि यह  भी कहा जा रहा है कि उन्हें झूठे मामले में फंसाकर अंदर कर दिया जाएगा। दरखास्त में  बताया गया है कि मेरेा पति पुलिस की  धमकियों के बाद घर से बाहर रिश्तेदारों के यहां रहने पर मजबूर हो रहा है। दरखास्त में ्र कहा गया है कि क्या दलित समाज के  लोगों को जीने का अधिकार नहीं हैं। दरखस्त में मांग की गई है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उनके खिलाफ  कार्रवाई की जाए।