- एसडीएम ने लघु सचिवालय प्रांगण से मोबाइल वैन को झंड़ी दिखाकर किया रवाना
- जिले में 15 दिन तक 120 ग्राम पंचायत में पानी की गुणवत्ता को मौका पर चेक करेगी लैब
(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला में मोबाइल वैन लैब के माध्यम से पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। शुक्रवार को लघु सचिवालय प्रांगण से एसडीएम डॉ. जयवीर यादव ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की मोबाइल वैन लैब को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन के माध्यम से जिले के अलग-अलग गांवों के पीने के पानी के सोर्स पर जाकर टीडीएस, आयरन, जिंक, सल्फेट, नाइट्रेट, हार्डनेस, क्लोराइड व बैक्टोलॉजिक टेस्ट किए जाएंगे। इस दौरान यदी कहीं भी पीने के पानी में दिक्कत आती हैं तो संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके उसका समाधान किया जाएगा।
एसडीएम डॉ. जयवीर यादव ने बताया कि मानव शरीर में शुद्ध पानी का बहुत ज्यादा महत्व है इसलिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के साथ-साथ आमजन की भी जिम्मेदारी बनती हैं कि नदियों में जो पानी पीने के लिए प्रयोग किया जाता है हम जाने अनजाने में कई बार उसको दूषित देते हैं। इसलिए सभी अपनी जिम्मेदारी को समझे और पानी को प्रदूषित न करें। इसके साथ-साथ पीने के पानी को बर्बाद होने से बचाए।
उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि कहीं पर भी पीने के पानी की बर्बादी हो रही है तो उसको रोके क्योंकि हमारे पास पीने की पानी के भंडारण बहुत कम हैं। इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा पीने के पानी की समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1800-190-5678 जारी किया हुआ है। कहीं भी पानी की दिक्कत आती है तो नागरिक इस टोल फ्री नंबर की सहायता से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस अवसर पर जिला सलाहकार शर्मा चंद लाली, केमिस्ट कंचन बिश्नोई, खंड संयोजक शमशेर सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : आईटीआई में दाखिले के लिए मौका