• समाजसेवी संस्थाओं ने ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने पर जताया आभार

(Fatehabad News) टोहाना। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला से उनके निवास स्थान पर सोमवार को गणमान्य नागरिकों और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025’ के राज्यसभा में पारित होने की खुशी मुलाकात की। इस अवसर पर सभी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और मिठाइयाँ बाँटकर खुशी का इजहार किया।

अन्याय और भ्रष्टाचार की व्यवस्था का अंत हुआ

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा, कि “वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को स्वीकृति मिलने के साथ ही वर्षों से चली आ रही अन्याय और भ्रष्टाचार की व्यवस्था का अंत हुआ है। यह विधेयक न्याय, समानता और पारदर्शिता के एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। इसके माध्यम से वक्फ बोर्ड और वक्फ संपत्तियों को अधिक जवाबदेह, पारदर्शी और जनहितकारी बनाया जाएगा।

इससे मुस्लिम समुदाय के गरीबों, महिलाओं और बच्चों सहित समाज के सभी वंचित वर्गों को व्यापक लाभ पहुँचेगा। उन्होंने कहा इस ऐतिहासिक विधेयक के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

विधेयक करोड़ों लोगों को न्याय दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा

यह विधेयक करोड़ों लोगों को न्याय दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने स्थानीय लोगों की जनसमस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही उनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रमन मड़िया, रविन्द्र मेहता, जीवन बंसल, सुशील सिंगला, नरेन्द्र गर्ग, कमल गुप्ता, रिंकू गर्ग, जगमेल कटारिया, बली प्रधान, बलविंद्र सैनी, प्रदीप धीमान, गणेश सैनी, मनीष शर्मा, विनोद बंसल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : गेहूं की कटाई के दौरान आगजनी घटनाओं की रोकथाम को लेकर एसडीएम ने की बैठक