Fatehabad News : जिला में मतदाता जागरूकता गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी : एडीसी राहुल मोदी

0
135
Voter awareness activities are going on effectively in the district: ADC Rahul Modi
स्वीप के तहत आयोजित प्रश्रोतरी प्रतियोगिता व पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में हिस्सा लेते विद्यार्थी।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी (स्वीप) के तहत डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एडीसी राहुल मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन का विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस है और उन क्षेत्रों की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां पर गत लोकसभा चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत कम रहा था।

स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न विभागों के अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही

उन्होंने कहा कि मतदान करने के प्रति मतदाताओं को, खासकर युवा मतदाता व जो पहली बार मतदान करेंगे, उन्हें विभिन्न माध्यम से अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है ताकि उनको अपने वोट की अहमियत का पता चल सके। सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन-स्वीप के माध्यम से जिला प्रशासन का लक्ष्य प्रत्येक मतदाता तक पहुंचते हुए नागरिकों की जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के महत्व को सुदृढ़ करना है।
जिला में विधानसभा आम चुनाव के तहत मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न विभागों के अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही है। सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धारसूल कलां में मतदान जागरूकता पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने मतदान करने, नागरिकों के अधिकारों और लोकतंत्र प्रणाली में नागरिक के कर्तव्यों आदि पर प्रश्नोत्तर किया गया। वहीं राजकीय उच्च विद्यालय मानावाली में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता संचालित हुई। इसमें स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।