- भिरड़ाना में एनएसएस कैम्प, विद्यार्थियों ने श्रमदान करते हुए लगाए फूलों के नए पौधे
(Fatehabad News) फतेहाबाद। गांव भिरड़ाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे एनएसएस कैम्प के पांचवे दिन की शुरुआत एनएसएस के लक्ष्य गीत व योगाभ्यास से हुई। इसके बाद स्वयंसेवक ने स्कूल प्रांगण में श्रमदान करते हुए नए फूलों वाले पौधे लगाए। इसी बीच शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर रेड क्रॉस फतेहाबाद से डीटीओ दलबीर पहुंचे।
मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए रेडक्रॉस सोसाइटी व फस्र्ट एड के बारे में बड़े ही विस्तार से बताया वहीं प्रेक्टिकल करके सीपीआर तकनीक के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने बच्चों से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान करते हुए कहा कि टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट का प्रयोग व गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें और अपने जीवन का आनंद ले।
जल संरक्षण करने के लिए स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया
इसके अलावा शिविर में आज जनस्वास्थ्य विभाग से जिला सलाहाकार शर्मा चंद लाली ने बच्चों को अपने माता-पिता और बुजुर्गों की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जल संरक्षण के बारे में बच्चों को बड़े ही सरल और सहज तरीके से समझाने की कोशिश की और जल संरक्षण करने के लिए स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया। इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने मुख्य अतिथियों के साथ दोपहर का भोजन ग्रहण किया।
कैम्प के अगले चरण में मुख्य वक्ता के तौर पर रिटायर्ड प्रिंसिपल ज्योति चौधरी ने बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने पर्सनेलिटी डेवेलपमेंट के एलिमेंट्स जैसे फिजिकल स्ट्रक्चर, एजुकेशन, बिहेवियर डेजिग्नेशन आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
दिन के अंतिम पड़ाव में समाजसेवी कृष्ण बलदेव, रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने बच्चों को संबोधित करते हुए पहला सुख निरोगी काया का अर्थ समझाते हुए आप अपने शरीर को किस प्रकार स्वस्थ रख सकते हैं। छोटी-छोटी बीमारियों से अपने शरीर को किस प्रकार योग व एक्यूप्रेशर की सहायता से निरोगी और अपने परिवार को अस्पताल से दूर रख सकते हो, के बारे में चर्चा की। एनएसएस प्रभारी विनय कुमार ने शिविर में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया व सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस दौरान शिविर में उषा मदान, सीमा व दीपक भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : जल के बिना जीवन नहीं, इसको दुरूपयोग को रोकना सबकी जिम्मेवारी : मदन सैनी