Fatehabad News : जिला में रोजगार विभाग द्वारा व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह 22 से 26 जुलाई तक

0
176
Vocational guidance week by employment department from 22nd to 26th July
जिला रोजगार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार।
(Fatehabad News ) फतेहाबाद। रोजगार कार्यालय, फतेहाबाद की व्यवसायिक मार्गदर्शन शाखा द्वारा 22 जुलाई से 26 जुलाई तक जिले के विभिन्न शैक्षिणक संस्थानों में व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा हर वर्ष इस प्रकार के सप्ताह का आयोजन करवाया जाता है, जिसमें शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया जाता है कि भविष्य में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर किस क्षेत्र में और किस कोर्स के बाद मिल सकते हैं।