अमेरिका के लिए कबड्डी खेलेंगी गांव समैन की रामभतेरी

0
358
Village Samain's Rambhateri will play Kabaddi for America
Village Samain's Rambhateri will play Kabaddi for America

आज समाज डिजिटल, Fatehabad News:
फतेहाबाद के गांव समैन की बेटी रामभतेरी अब अमेरिका के लिए कबड्डी खेलेंगी। कबड्डी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रामभतेरी गिल हरियाणा कबड्डी टीम की पूर्व कप्तान रह चुकी है। वह हरियाणा सरकार से खेल के दम पर सरकारी नौकरी देने की मांग कर रही थीं। इसके लिए हाईकोर्ट में केस भी विचाराधीन है।

कोच के प्रदर्शन में खेलेगी अमेरिका में

अब भविष्य में वह अमेरिका की टीमों में खेलने के लिए प्रयास करेगी। मई की शुरुआत में ही रामभतेरी अमेरिका रवाना हो गई थी। कबड्डी की अंतरराष्ट्रीय स्टार खिलाड़ी रामभतेरी गिल को अमेरिका में मूलरूप से समैन के ही निवासी पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दलबीर चौधरी का सानिध्य मिला है। वह उन्हीं के मार्गदर्शन में विभिन्न खेल क्लबों से जुड़कर अमेरिका में खेलने लगी हैं।

खिलाड़ियों को सिखाएगी कबड्डी के गुर

पिछले सप्ताह फ्रिजनो शहर में हुए कबड्डी टूनार्मेंट में भी रामभतेरी ने रेफरी के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं। रामभतेरी भविष्य में अमेरिका की महिला कबड्डी टीम का हिस्सा बनकर खेलने का प्रयास करेंगी, ताकि उनकी प्रतिभा को और बल मिल सके।

रामभतेरी गिल कबड्डी खेलने के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों को कबड्डी के गुर सिखाती हुई भी नजर आएंगी। फिलहाल रामभतेरी स्वयं कबड्डी का अभ्यास कर रही हैं। गौरतलब है कि रामभतेरी का परिवार बेहद साधारण हैं। पिता खेती करते हैं। परिवार में माता-पिता के अलावा रामभतेरी के दो भाई व दो बहनें हैं।

यह रहा उसका अब तक का प्रदर्शन

रामभतेरी ने फिजिकल एजुकेशन में बीपीएड, एमपीएड व खेल कोच के लिए जरूरी डिप्लोमा एनआईएस किया हुआ है। रामभतेरी ने कबड्डी में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए साल 2013, 2014 व 2016 में पंजाब में हुए कबड्डी के विश्वकप में भारत की महिला टीम का हिस्सा बनकर विजय दिलाई। तीनों बार ही रामभतेरी को बेस्ट रेडर का अवार्ड मिला।

इसके अलावा रामभतेरी ने कबड्डी की कई नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हुए अपनी टीम को विजय दिलाई व गोल्ड मेडल जीते हैं। बॉक्सिंग में भी रामभतेरी ने राज्य स्तरीय खेलों में गोल्ड मेडल जीता है। अमेरिका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दलबीर चौधरी, का कहना है कि रामभतेरी अमेरिका के खेल क्लबों से जुड़ गई है। वह स्टार खिलाड़ी हैं। प्रयास रहेगा कि रामभतेरी भविष्य में अमेरिका की बड़ी टीमों से जुड़कर खेले।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.