(Fatehabad News) रतिया| आर्य प्रादेशिक सभा के तत्वाधान में डी. ए. वी. संस्था के सभी विद्यालयों में वेद सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है |आर्य समाज के तत्वाधान में वर्ष भर अनेक प्रकर की गीतिविधियां निरंतर चलती रहती हैं | इस वर्ष श्रावणी पूर्णिमा से यह सप्ताह आरंभ किया गया ।
स्थानीय डी. ए. वी. स्कूल में प्रथनाचार्या मोनिका खन्ना के मार्गदर्शन में वेद सप्ताह के पहले दिन सुरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने हवन – यज्ञ किया | विद्यार्थियों व अध्यापक वर्ग ने चतुर्वेदशतक पारायण यज्ञ के रूप में चारों वेदों के चुने हुए 100-100 मन्त्रों की विशेष आहुतियाँ दी ।प्रधानाचार्या जी ने वेद सप्ताह के अंतर्गत स्वामी दयानन्द जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी दयानन्द जी ने हिंदू धर्म को उसके दोषों से मुक्त करने और उसे तर्कसंगत आधार प्रदान करने का प्रयास किया। उन्होंने स्पष्ट आह्वान किया कि “वेदों की ओर लौटो”। एक समाज सुधारक के रूप में दयानंद पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित नहीं थे, बल्कि हिंदू धर्म के सच्चे प्रतीक थे। इसके साथ ही उन्होंने विधार्थियों को कहा कि हम वृक्षारोपण के माध्यम से प्रकृति संसरक्षण पर ध्यान दें । इस अवसर पर समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे ।