Fatehabad News : सर्व समाज सभा द्वारा आयोजित मासिक बैठक में शहर के विभिन्न मुद्धों पर विचार विमर्श

0
152
Various issues of the city were discussed in the monthly meeting organised by Sarva Samaj Sabha
(Fatehabad News) रतिया। गत शाम को सर्व समाज सभा रतिया की मासिक बैठक खटीक मौहल्ला में स्थित बाबा श्री नामदेव जी धर्मशाला के प्रांगण में प्रधान स.रणजीत सिंह भानीखेडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में शहर के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
सर्वप्रथम बैठक में शहर के सहारा हास्पिटल में एक महिला की हुई मौत के मुद्दे को आपसी बातचीत से सुलझाने के लिए एक कमेटी गठित की गई जिसमें श्री सतपाल जिंदल, कैप्टन स. जगजीत सिंह, कामरेड अजमेर सिंह, स.रुप सिंह खोखर व श्री बलिंदर शर्मा जी सहित 5 सदस्यों को चुना गया। वहीं सभा ने प्रशासन से अनुरोध किया कि गांवों की तर्ज पर बने अमृत सरोवरों की तरह शहर के सरोवरों का भी सौंदर्यकरण किया जाए और इन पर बने कब्जों को भी हटाया जाए। इसके साथ ही सभा के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की राजनैतिक पोस्ट को ग्रुप में न डाले।सभा ने इसके साथ ही शहर के सभी दुकानदार भाईयों से अपनी दुकान में कुडादान रखने व कुडा कुडादान में ही डालने का आह्वान किया ताकि कुडा ट्रैफिक व हवा के साथ उडकर नालों व सीवरेज के जाम का कारण न बने। सभा ने शहर की समस्याओं के संबंध में नपा के नए सचिव से मिलने का फैसला लिया गया।
इस बैठक में सभा के सचिव रणधीर सिंह मौलिया का इस्तीफा सर्वसम्मति से नामंजूर कर दिया गया। इस बैठक में सचिव रणधीर सिंह, कामरेड अजमेर सिंह, सतपाल जिंदल, शेर सिंह भूल्लर, कैप्टन जगजीत सिंह,बलिंदर शर्मा, हैप्पी सिंह सेठी, स. जगजीत सिंह,स. लखविंद्र सिंह, बजरंग गर्ग, इकबाल सिंह, सुरेंद्र कुमार भोला, करनेल सिंह आदि सदस्य भी मौजूद रहे।