![Various employment opportunities are available through sports Vishnu Das Fatehabad News : खेलों के माध्यम से प्राप्त होते हैं रोजगार के विभिन्न अवसर : विष्णु दास](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2025/02/Various-employment-opportunities-are-available-through-sports-Vishnu-Das-696x464.webp)
- राजकीय महिला कॉलेज, भोडिया खेड़ा में 25वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
(Fatehabad News) फतेहाबाद। चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में 25वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट में भाग लेते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। बीए फाइनल ईयर की छात्रा सोनिया ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलाई।
आज के समय में खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी विष्णु दास ने कहा कि आज के समय में खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन गया है। खेलों के माध्यम से जहां शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है वहीं रोजगार के भी विभिन्न अवसर प्राप्त होते हैं। राज्य और केंद्र सरकार भी विद्यालय, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहती है।
उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के शरीर के साथ-साथ मानसिक मजबूती भी प्रदान करता है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. लखबीर कौर ने छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में बढ़ चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज के भाग दौड़ भरे जीवन में खेलों के माध्यम से शरीर को स्वस्थ तंदुरुस्त रखकर एक स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में 5000 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर पूजा रानी, द्वितीय स्थान पर सोनिया देवी तथा तृतीय स्थान पर शैलजा, 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान सोनिया, द्वितीय स्थान शैलजा तथा तृतीय स्थान पर ममता रही।
200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर ममता, द्वितीय स्थान पर सोनिया तथा तृतीय स्थान पर नेहा रही। शॉट पुट थ्रो के विजेता में प्रथम स्थान पर पूनम, द्वितीय स्थान पर पूजा तथा तृतीय स्थान पर माफी रही। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर सोनिया, द्वितीय स्थान पर ममता तथा तृतीय स्थान पर शैलजा रही। जैवलिन थ्रो में प्रथम स्थान पर दीपा, द्वितीय स्थान पर पूनम तथा तृतीय स्थान तमन्ना रही।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय भगवान, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विजय, डॉ. गुरनाम चंद, डॉ. गीतांजलि, डॉ. मोहिंदर कुमार, पवन कुमार, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. कविता, डॉ. भरत लाल, डॉ. राजीव, रोहित, संदीप कुमार, गगनदीप, सारिका, पूजा, डॉ. कविता, मीनाक्षी, सोनिया गुप्ता, प्रीति व छात्राएं उपस्थिति रही।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी में केरियर और उच्च शिक्षा मार्गदर्शन तथा काउंसलिंग सत्र आयोजित