Fatehabad News समग्र शिक्षा द्वारा जिला स्तरीय रीडिंग प्रमोशन माह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

0
81
Fatehabad News Various competitions organized by Samagra Shiksha under district level reading promotion month
फतेहाबादः हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा द्वारा आज राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद में जिला स्तर पर रीडिंग प्रमोशन माह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले केे सभी खण्डों से लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित प्राचार्य हरमिन्द्र सिंह ने गतिविधियों में प्रथम रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवक्ता नीलम रानी ने किया।
इस मौके पर प्राचार्य हरमिन्द्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में प्रतियोगिताओं का बहुत ही महत्व हैं। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए ताकि ज्ञान वर्धन हों व हुनर में निखार आए। जिला स्तरीय कार्यक्रम के संयोजक एपीसी निहाल सिंह व प्रदीप कुमार ने बताया कि रीडिंग प्रमोशन माह के तहत खण्ड स्तर पर विजेता रहे विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने बताया कि रीडिंग प्रमोशन माह के तहत 6-8 कक्षा वर्ग तथा 9-12 कक्षा वर्ग में वर्तिनी, डिबेट, स्टोरी राइटिंग, स्पेल-बी, कविता आदि विषयों पर आधारित प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य श्री सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट किये। उन्होंने बताया कि निर्णायक मण्डल में विभिन्न विद्यालयों से सूझवान प्रवक्ताओं ने जज के रूप में प्रतियोगिताओं का परिणाम तैयार किया। उन्होंने बताया कि कक्षा 6-8 में वर्तिनी कम्पीटीशन में रा.मा.वि. अशोक नगर की 6वीं कक्षा की मन्नत, रा.क.मा.वि. धारसूलखुर्द की 7वीं कक्षा की अन्नू रानी, पीएमश्री रा.क.व.मा.वि. फतेहाबाद की 8वीं कक्षा की सुनयना प्रथम रही। स्टोरी राइटिंग कम्पीटीशन में रा.व.मा.वि. धोलू की 6वीं कक्षा का ललित, रा.मॉ.सं.व.मा.वि. इन्दाछुई की 7वीं कक्षा की खुशदिल, रा.क.व.मा.वि. गोरखपुर की 8वीं कक्षा की यशिका, के.जी.बी.वी. खाई की 9वीं कक्षा की राजबीर कौर, रा.उ.वि. अलीपुर बरोटा की 10वीं कक्षा की याचिका, रा.मॉ.सं.व.मा.वि. इन्दाछुई की 11वीं कक्षा की यशिका, रा.व.मा.वि. खुंडन की 12वीं कक्षा की जशनप्रीत कौर प्रथम स्थान पर रहा। इसी तरह डिबेट कम्पीटीशन में आरोही मॉ.व.मा.वि. सरवरपुर की 6वीं कक्षा की दीपिका रानी, रा.क.व.मा.वि. गोरखपुर की 7वीं कक्षा की हिमांशी, रा.मॉ.सं.व.मा.वि. इन्दाछुई की 8वीं कक्षा की अंजनी, रा.मॉ.सं.व.मा.वि. इन्दाछुई की 9वीं कक्षा की सिताक्षी, रा.व.मा.वि. ढाणी गोपाल की 11वी कक्षा की प्रियंका, रा.व.मा.वि. खुंडन की 12वीं कक्षा की प्रभजोत कौर प्रथम रही। उन्होंने बताया कि इसी तरह स्पेल-बी कम्पीटीशन में रा.क.व.मा.वि. की 6वीं कक्षा की आरजू, रा.मा.वि. तामसपुरा की 7वीं कक्षा की नैनसी, रा.क.व.मा.वि. गोरखपुर की 8वीं कक्षा की कशिश प्रथम रही। कविता लेखन प्रतियोगिता में रा.व.मा.वि. खुंडन की 9वीं कक्षा की एकमप्रीत कौर, रा.व.मा.वि. एमपी सोतर की 10वीं कक्षा की तमन्ना, पीएमश्री रा.व.मा.वि. शेखुपुर दड़ोली की 11वीं कक्षा की भावना तथा एसएनएस रा.व.मा.वि. मेहूवाला की 12वीं कक्षा का रवि प्रथम रहा। उन्होंने बताया कि क्विज ऑन टेन्स कम्पीटीशन में रा.व.मा.वि. झलनिया की 9वीं कक्षा की भावना, रा.मॉ.सं.व.मा.वि. रतिया की 10वीं कक्षा की हिमांशी, पीएमश्री रा.व.मा.वि. नागपुर की 11वीं कक्षा की मनीषा तथा पीएमश्री रा.व.मा.वि. शेखुपुर दड़ोली की 12वी कक्षा का धर्मेन्द्र प्रथम रहे। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के ऑल ओवर इंचार्ज के रूप में राजकुमार डीडीओ, नरसी राम एबीआरसी व विशेष अध्यापक लक्ष्यविन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में व्यवस्थाओं को संभाले रखा। इस मौके पर बीआरपी लक्ष्मी, सविता, सीमा दुबट, ज्योति रानी, नीतू रानी, शिव कुमार सहित जिले भर से आए अध्यापकगण मौजूद रहे।