(Fatehabad News) जाखल गांव में अपराधिक गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रहीं है। बीती रात्रि बेखौफ बदमाशों का नया कारनामा सामने आया है। यहां कुछ बदमाशों ने गांव के घर पर पथराव कर दिया। ये हमला चार, पांच बदमाशों द्वारा किया गया है, जिसमें घर पर पत्थरबाजी करने के बाद बदमाश फरार हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसके आधार पर पुलिस शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
यह पूरा मामला जाखल गांव का है, जहां रहने वाले गांव के सरपंच अर्जुन सिंह के घर पर शनिवार की आधी रात करीब साढ़े 11 बजे बाइक सवार चार, पांच बदमाशों द्वारा गली में पड़े ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। सरपंच के पारिवारिक सदस्यों को मौके पर घटना का पता नहीं चला, जिससे हालांकि जानी नुकसान से गनीमत रहीं है। बदमाशों द्वारा पथराव करने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है।
रविवार सुबह सरपंच ने देखा तो उसके घर के आंगन में ईंट पत्थर बिखरे हुए थे अथवा घर में खड़ी उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त मिली। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो उसमें चार-पांच लोग पथराव करते दिखाई दे रहे हैं। इस पर सुबह सरपंच अर्जुन सिंह ने इस मामले की शिकायत जाखल पुलिस को दी। सूचना पाकर जाखल पुलिस थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया गया। यहां पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
नशा तस्करी में संलिप्त लोगों द्वारा पथराव करने का संदेह
बताया गया है कि जाखल गांव में कुछ लोग जानलेवा चिट्टे नशे का कारोबार करते है। गांव में इस नशे पर अंकुश लगाने के लिए गांव के सरपंच अर्जुन सिंह द्वारा पिछले माह नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी। ऐसी स्थिति में उनका संदेह है कि नशा तस्करी में संलिप्त कुछ लोगों ने ही उनके घर पर पथराव किया है।
बता दें कि सरपंच की ओर से सक्रिय नशा तस्करों के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के तहत उन्होंने नशा कारोबारियों को पकड़ने की मांग को लेकर बीते समय दो बार पुलिस थाने का घेराव भी किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त कुछ लोगों को हिरासत में लिया था।
सरपंच का कहना है कि इसी के चलते कुछ लोग उनसे रंजिश पाले हुए हैं। उनका आरोप है कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों ने ही उनके घर पर पथराव किया है। गांव के सरपंच के घर पर पथराव की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
पहले भी हुआ था विवाद
बता दे कि पिछले महीने सरपंच के नेतृत्व में लोगों ने कथित तौर पर नशे का कारोबार करने वाले लोगों के घर पर जाकर नशा तस्करी का विरोध करते हुए उन्हें रोकने का प्रयास किया था। इस पर कुछ लोगों ने छत के ऊपर से उन पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया था।
जिसके बाद लोगों ने इसकी सख्त निंदा करते हुए इसके विरोध में पुलिस थाना में एकत्रित होकर धरना दे दिया था। बता दें कि उसके कुछ दिनों बाद नशा तस्करी के खिलाफ मुहिम चलाने वाले लोगों ने नशा तस्करी में संलिप्त दो-तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया था। इसे लेकर उस समय भी काफी हंगामा हुआ था।
क्या कहते है थाना प्रभारी
रविवार सुबह इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जाखल थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि ये शनिवार आधी रात की घटना है। सरपंच के घर पर पथराव करने का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में भी आया है, लेकिन रात्रि को धुंध अधिक होने के कारण बदमाशों के चेहरे साफ़ नज़र नहीं आ रहे है, परंतु फिर भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जाखल क्षेत्र में रात्रि गश्त बढाई हुई है अथवा डायल 112 भी सक्रिय है।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने विजेता महिलाओं को किया सम्मानित