(Fatehabad News) फतेहाबाद। रोड़वेज कर्मचारियों की मांगों को लेकर आज हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के फतेहाबाद डिपो की बैठक का आयोजन किया गया। डिपो प्रधान विजय नागपुर की अध्यक्ष्ता में आयोजित बैठक में संघ के राज्य के वरिष्ठ उप प्रधान कुलदीप पावड़ा, सलाहकार पूर्ण चंद कामरेड ने विशेष रुप से भाग लिया। इस दौरान कर्मचारियों की लंबित मांगों और कर्मचारियों की अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक के बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जीएम से कर्मचारियों की मांगों को लेकर के वार्तालाप की तथा कर्मचारियों की लंबित मांगों को जीएम ने तुरंत मानते हुए लागू करवाया गया।

इनमें रात्रि भत्ता, ओवर टाइम, 2008 के कर्मचारियों की एसीपी लगाने की प्रक्रिया शुरु करवाने की मांगें प्रमुख थी। बैठक में अग्रसेन बिश्नोई कार्यालय सचिव, भजनलाल केशियर, धर्मपाल रतिया, वरिष्ठ उप प्रधान विनोद सिंवर, चालक सुशील कुमार, चालक इंद्र सिंह, चालक राजकुमार सोनी, उप प्रधान देवीलाल, टोहाना प्रधान कुलदीप व टोहाना कमेटी के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।