(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला कल्याण विभाग द्वारा कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित करने और उन्हें सम्मानित करने के लिए शुरू की गई नई पहल के तहत फरवरी माह में लिपिक राधेश्याम को मंथ ऑफ द बेस्ट एम्प्लॉयी चुना गया है। राधेश्याम ने लिपिक की ड्यूटी को संभालते हुए कार्यालय में सहायक, उपाधीक्षक तथा लेखाकार के कार्यों को भी संभाला।
कार्यालय के अधिकारियों व सहकर्मियों ने लिपिक राधेश्याम को बधाई दी
उन्होंने अपनी निष्ठा, कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन से यह सम्मान प्राप्त किया है। उनकी कार्य कुशलता और समर्पण के कारण विभाग को समय पर अपने कार्य पूर्ण मिले। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारियों व सहकर्मियों ने लिपिक राधेश्याम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कहा कि यह पहल कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने और कार्यस्थल पर सकारात्मक वातावरण बनाने में सहायक होगी।
सभी ने राधेश्याम को उनकी इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी और आशा करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह प्रेरणादायक कार्य करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला कल्याण विभाग आगे भी इस पहल के तहत हर महीने उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित करता रहेगा।
इस मौके पर तहसील कल्याण अधिकारी ममता, आंकड़ा सहायक डॉ. मंजू, लिपिक राधेश्याम, दीपक, सीमा, आईटी प्रोफेशनल राजेश कुमार, संगीता आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कोर्स के समापन पर प्रतिभागियों को किए प्रमाण पत्र वितरित