Fatehabad News : नशा मुक्त व ड्रग अवेयरनेस अभियान के तहत रैली निकाल नशा रोकने की ली शपथ

0
10
Under the drug free and drug awareness campaign, a rally was taken out and an oath was taken to stop drug addiction
नशा मुक्त अभियान व एंटी ड्रग अभियान के तहत जागरूकता रैली निकालती राजकीय महिला कॉलेज भोडिया खेड़ा की छात्राएं।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में प्राचार्य डॉ. लखबीर कौर की अध्यक्षता में नशा मुक्त अभियान व एंटी ड्रग्स अवेयरनेस कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त छात्राओं द्वारा नशा रोकने की शपथ ली गई। साथ में जागरूकता अभियान के लिए रैली भी निकाली। इस मौके पर छात्राओं ने भी ड्रग्स अवेयरनेस पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. लखबीर कौर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि नशे व ड्रग्स के सेवन से देश सदियों पीछे चल जाएगा। हमारा भारत देश सभ्यता व संस्कृति के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। इसलिए हमें नशा न करने व नशा मुक्त भारत बनाने के लिए हमेशा आगे आना चाहिए। हर रोज नशे से लाखों परिवार उजड़ जाते हैं। छात्र होने के नाते हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम अपने आस-पड़ोस व गांव को नशा मुक्त बनाएं।

प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सरकार के नशा मुक्त व ड्रग अवेयरनेस अभियान के अंतर्गत नवंबर माह गतिविधियों के अंतर्गत रैली व शपथ का आयोजन किया गया जिसमें 300 छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. सोनू राम, संदीप, मंजूबाला, डॉ. शिल्पा रानी, रमन, डॉ. रमेश कुमार व डॉ. कविता आदि मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : HSNCB फतेहाबाद पुलिस ने नशीली गोलियां सप्लाई करने के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार