(Fatehabad News) फतेहाबाद। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ब्लॉक फतेहाबाद के गांव गिल्लांखेड़ा व दरियापुर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण जागृति माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान गांव की महिलाएं, आंगनबाड़ी वर्कर, हैल्पर व बच्चे मौजूद रहे। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सितंबर माह में पोषण माह मनाया जाता है, जिसमें पोषण से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई जाती है।

इसके साथ-साथ विभाग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली गतिविधियों के तहत कम वजन वाले बच्चों के घर में विजिट किया जाता है जिसमें डाइट प्लान, घर की साफ-सफाई व अनुकूलिक वातावरण के बारे में बताया जाता है। इस दौरान अगर बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या है तो बच्चे की स्वास्थ्य जांच करवाई जाती है। इसके साथ प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जाता है और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत बनाने बारे शपथ दिलाई गई। वहीं दूसरी ओर वन स्टॉप सेंटर के बारे में भी महिलाओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर ब्लॉक समन्वयक सुनील कुमार, ब्लॉक सहायक सुभाष, काउंसलर यशोदा व चांदनी मौजूद रहे।