आज समाज डिजिटल, Fatehabad News:
फतेहाबाद के जाखल के मूनक में एक सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई। सोमवार शाम को हुए इस हादसे में ट्रक ने निजी स्कूल की शिक्षिका को कुचल दिया। वह बस और ट्रक के बीच में फंस गई थी। हादसा इतना भयंकर था कि उसकी मौत के साथ स्कूटी भी जल गई। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।

शिक्षिका का पति भी सरकारी टीचर

बताया जा रहा है कि जाखल मंडी के राजकीय स्कूल में कार्यरत संदीप कुमार की पत्नी बबीना हमीरगढ़ के निजी स्कूल में अध्यापिका थी। वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद स्कूटी से जाखल लौट रही थी। मूनक के तालिब चौक के पास पातड़ा रोड पर वह स्कूल की साइड से निकल रही थी तो इसी दौरान पीछे से आए एक ट्रक ने उसे रौंद दिया। बबीना अपनी स्कूटी समेत गिर जाती है और इसके बाद स्कूटी में आग लग जाती है।

4 साल के बेटे से उठ गया मां का साया

Truck Crushes Teacher Returning from School

शिक्षिका को अस्पताल पहुंचाया जाता है, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं। मृतका पति के साथ अपने पीछे चार साल के बेटे को छोड़ गई है। तालिब चौक के पास हुआ यह दर्दनाक हादसा वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। इसमें साफ दिख रहा है कि ट्रक ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मारी है।

टक्कर लगते ही स्कूटी जमीन पर गिर गई और उसमें आग लग गई। बबीना स्कूटी से कुछ दूर जाकर गिरी। जिससे वह जलने से तो बच गई, लेकिन मौत को चकमा नहीं दे पायी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। मूनक क्षेत्र के डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन