Fatehabad News : हर घर तिरंगा अभियान: तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान का प्रतीक : एडीसी राहुल मोदी

0
85
Tricolor is a symbol of our country's pride and glory: ADC
(Fatehabad News) फतेहाबाद। तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान का प्रतीक है। शान से लहराते तिरंगे को देखकर हमारा रोम-रोम देशभक्ति की भावना से भर जाता है वहीं हमारे अंदर एक जोश का संचार होता है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर पर तिरंगा नजर आना चाहिए।

एडीसी राहुल मोदी ने पंचायत भवन से तिरंगा यात्रा की अगुवाई कर नागरिकों में भरा उत्साह

यह बात अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने जिला प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही। इस दौरान हाथों में तिरंगा हुए विभिन्न कॉलेज के छात्रों में विशेष उमंग, उत्साह व जोश नजर आ रहा था। एडीसी राहुल मोदी और एसडीएम राजेश कुमार ने स्वयं हाथों में तिरंगा थामे इस यात्रा की अगुवाई की। तिरंगा यात्रा पंचायत भवन से शुरू होकर जीटी रोड होते हुए भूना मोड, ऑटो मार्केट और भूना रोड स्थित रेस्ट हाउस में समाप्त हुई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि तिरंगा देश की एकता का प्रतीक है। तिरंगे के मान-सम्मान को लेकर हम हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। तिरंगा यात्रा देश के हर नागरिक को राष्ट्र भक्ति की भावना से ओत प्रोत करेगी। उन्होंने कहा कि हमें यह आजादी लाखों करोड़ों वीरों की शहादत के बाद मिली है। इसको बरकरार रखना हम सब का कर्तव्य है।
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। युवा ऊर्जा का भंडार होते हैं। युवाओं को समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। युवाओं को अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगानी चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्र ध्वज के सम्मान में शुरु किया गया है, जिसके तहत 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर राष्ट्र ध्वज फहराना है। युवाओं को चाहिए कि वे इस अभियान के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि नागरिक न केवल अपने घरों पर तिरंगा फहराएं बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी तिरंगा फहराने के लिए जागरूक करें। सभी मकानों के साथ-साथ दुकानों, प्रतिष्ठानों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जिला में तिरंगों की समुचित व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार, डीईओ संगीता बिश्रोई, एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास, एमएसएमई उप निदेशक गुरप्रताप सिंह सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी व नागरिक मौजूद रहे।

SHARE