Fatehabad News : विस चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर ट्रैफिक पुलिस, नाकाबंदी कर वाहनों की की गई जांच 

0
200
Traffic police on alert mode regarding assembly elections, vehicles checked by blockade
वाहनों की जांच करते हुए सब इंस्पेक्टर भीम सिंह व अन्य 
(Fatehabad News) टोहाना। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन के साथ यातायात पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। जिला में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के निर्देशानुसार टोहाना यातायात पुलिस द्वारा भी अवैध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से हर दिन विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को टोहाना ट्रैफिक पुलिस द्वारा कुलां में रतिया रोड़ पर नाकेबंदी कर आने जाने वाले सभी वाहनों की स्पेशल चेकिंग की गई। इस दौरान नाके से आने-जाने वाले वाहनों को रुकवा कर जांच व वाहनों के दस्तावेजों की चेकिंग करने के बाद ही आगे जाने दिया गया। इस मौके यातायात पुलिस द्वारा बगैर नंबर वाहन व दस्तावेज पूरे ना होने पर  लगभग बीस से अधिक वाहनों के चालान भी किए गए।

सुरक्षा को लेकर नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा

इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशों अनुसार राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में उनकी टीम द्वारा कुलां रतिया मार्ग पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई है। नाकाबंदी के दौरान ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी सड़क पर रहे। इस मौके पुलिस द्वारा दो पहिया व चार पहिया वाहनों और वाहनों के दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई है। चेकिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान आगे भी यूं ही जारी रहेगा। नियमों की अवहेलना करने वाले किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

आने जाने वाले हर वाहन और कागजों की की गई जांच

सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके व भयमुक्त चुनाव करवाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस भी अलर्ट हो गई है। नाकाबंदी पर खुद उनके द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। नाकाबंदी के दौरान हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग के साथ-साथ कागजों की भी जांच की जा रही है, ताकि कोई असामाजिक तत्व चुनाव के दौरान माहौल खराब ना कर सके। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध लोगों पर पैनी निगाह रखी जा रही है।