(Fatehabad News) जाखल।  जाखल शहर में इन दिनों चोर चोर का शोर है। लोगों की गाढ़ी कमाई कब चोर उड़ा ले जाए, इसका कुछ पता नहीं है। पुलिस की नाकामी के चलते हालात ये हो चलें हैं कि शहरवासियों को यदि अपने घर, दुकान या वाहन सुरक्षित रखते हैं तो उन्हें स्वयं चौकस रहना होगा। पुलिस के भरोसे सुरक्षित रहने की उम्मीद करना बेमानी हैं। शहर में लचर कानून व्यवस्था के कारण लोगों का चैन की नींद से सोना भी हराम हो गया हैं। आलम ये बन गया हैं कि चोर लोगों के कीमती सामान पर कभी भी हाथ साफ़ कर सकते हैं। दरअसल पिछले कुछ समय में शहर में एक के बाद एक कई चोरी की वारदातें सामने आती रही है। इससे शहर निवासी भयभीत हैं। चोरी की घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से भाग निकाल रहे हैं, जबकि इस क्रम में कभी उनका पुलिस से आमना सामना नहीं हुआ है। चोरी की घटना से पीड़ित लोगों द्वारा उम्मीद के साथ थाना बाबुओं से चोरों को पकड़ने के लिए गुहार भी लगाई गईं, लेकिन सभी घटनाओं में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।

व्यापारियों ने बाजार बंद रख कर प्रशासन के खिलाफ जताया रोष

बीती शुक्रवार रात्रि चोरों ने एक बार फिर शहर में दो दुकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के सामान व नकदी पर हाथ साफ किया। इससे शहरवासियों के सब्र का बांध टूट गया। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से चिंतित व्यवसायी द्वारा पुलिस की नाकामी के विरोध में रविवार को बाजार बंद कर एकजुट होकर शासन प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के विरोध में जाखल में विभिन्न ट्रेड के व्यापारियों ने पूरा दिन अपनी अपनी दुकानें बंद रखी। आक्रोशित दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर सुबह 9 बजे ही शहर के अग्रसेन चौक में लामबंद हुए। जहां उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़े करते हुए जमकर विरोध किया। इससे गुस्साए व्यापारियों द्वारा रोष प्रकट करते हुए शीघ्र ही चोरी की घटनाओं का पटाक्षेप करते हुए आरोपियों को पकड़ने की मांग की हैं। इस मौके लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि यदि कानून के रक्षकों द्वारा अपना दायित्व लगन से निर्वहन कर, नियमित गश्त तथा चेकिंग अभियान चलाया जाता तो शायद लोगों को इस तरह की घटनाओं का सामना न करना पड़ता। उनका आरोप है कि रात्रि गश्त करने की तो पुलिस जहमत ही नहीं उठाती। चोर जब पुलिस को चुनौती देकर चोरी कर फुर्र हो जाते हैं तो पुलिस के हाथ पांव फूलने लगते हैं। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कार्यवाही की इतिश्री कर लेती हैं। ऐसी स्थिति में चोरी का सामान तो दूर की बात, जबकि लगभग सभी मामलों में चोर भी पुलिस की पकड़ से बाहर घूम रहे हैं।

शहर में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग

जाखल में पुलिस थाना शहर से काफ़ी दूर कुलां रोड़ पर स्थित हैं। इससे भी अपराधियों के हौसले बुलंद है। इससे चोर निडर होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में पिछले काफी समय से शहर के बीचोबीच पुलिस चौकी स्थापित करने की उठ रही मांग को भी प्रदर्शनकारी व्यापारियों ने जोरों शोरों से उठाया। विदित है कि विगत दिनों जाखल पहुंची पुलिस कप्तान आस्था मोदी के समक्ष भी उक्त मांग को लोगों ने प्रस्तुत किया गया था। व्यापारी वर्ग का कहना है कि शहर में बेलगाम हुई कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस चौकी बनाने की अति आवश्यकता है।

चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस की चार टीमें गठित

शहर में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर कानून के रखवाले कितने मुस्तैद है, इस बात का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि पिछले करीब डेढ़ माह से शहर में हो रही बेहताशा चोरी की घटनाओं के संबंध में ठोस कार्यवाही करवाने के लिए व्यापारी वर्ग द्वारा बाजार बंद कर सड़क पर उतरना पड़ा हैं। तब जाकर पुलिस हरकत में आई है। व्यापारी वर्ग के विरोध के बाद शहर में हुई चोरियों का सुराग लगाने के लिए प्रशासन की दो सीआईए टीमें फतेहाबाद व एक सीआईए टीम टोहाना अथवा जाखल थाना पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। रविवार को ही पुलिस की इन टीमों द्वारा संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई अथवा आरोपियों की तलाश के उद्देश्य से शहर में मुख्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

थाना प्रभारी व एसपी के तबादले की मांग

जाखल में बढ़ रहे चोरियों के ग्राफ व चोरी के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस की अक्षमता से भड़के शहर के लोगों ने आक्रोश जाहिर करते हुए जाखल के थाना प्रभारी के तबादले के साथ ही जिला पुलिस कप्तान के स्थानांतरण की भी मांग कर डाली हैं। इसे लेकर शहर निवासी नवजोत सिंह, दीपक खनेजा, विकास कामरा, जगबीर गोस्वामी, आदित्य बंसल आदि ने कहा कि शहर में बढ़ती चोरियों के लिए स्थानीय पुलिस व जिला पुलिस के अफसर जिम्मेदार है। उन्होंने सरकार से मांग की हैं कि थाना प्रभारी सहित एसपी का तबादला किया जाएं, क्योंकि शहर में बढ़ती चोरियों की वारदातों पर पुलिस प्रशासन के प्रयास नाकाम साबित होने से अपराधियों के हौसले बुलंद होने से शहर में कानून व्यवस्था बेकाबू हो गई हैं।

शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग

रविवार को अपनी दुकानें बंद कर सुबह से जाखल में रोष प्रदर्शन कर रहें शहरवासियों द्वारा कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शहर के हर कौने व चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है, ताकि शहर में आपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखी जा सकें। बता दे शहरवासी पहले से भी कई बार शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग कर चुके है।

यह बाजार रहा बंद, लाखो का हुआ नुक्सान

शहर बंद को लेकर सुबह से ही इसका असर देखने को मिलना शूरू हो गया, शहर के सबसे व्यस्तम बाजार अनाज मंडी, सब्जी मंडी, रेलवे रोड़, जिंदल रोड़, पार्क रोड़, चंडीगढ़ रोड़ सहित अन्य बाजार में स्थित दुकाने बंद रही। जिससे व्यापरियों को इसका लाखों का नुक्सान हुआ है। इससे आमजन को सबसे जयादा परेशानी का सामना करना पड़ा।

एक महीने के अंतर्गत एक दर्जन से जयादा चोरी

जानकारी के अनुसार बता दे की पिछले एक महीने से शहर में एक दर्जन से ज्यादा की चोरी की वारदाते हो चुकी है। जिसमे से इसमें सबसे ताजा मामला बीती शुक्रवार को एक रात में दो दुकानों के ताले तोड़ दिए गए, जिसमे करीब डेड लाख की चोरी का अनुमान लगया जा रहा है। इससे पहले शहर के चंडीगढ़ रोड़ से घनश्याम का मोटरसाइकिल चोरी होना, शहर के भाजपा नेता जोगिन्द्र गर्ग की माता के कानों की बालियों की छिना झपटी करना, शहर के चंडीगढ़ रोड़ पर अभी ट्रेडिंग कंपनी पर 52 हजार की चोरी, स्टेट बैंक के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी, नगर पालिका के सामने कपड़े की दुकान पर चोरी होना, बुधराम चाय वाले की दुकान पर चोरी, पवन कुमार चाय वाले की दुकान पर चोरी करने का प्रयास तो वही इसी कर्म में शहर के वार्ड नं 10 के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि पुनीत बंसल के घर से नल की टूटीयों को उखाड़ने का मामला सामने आया था। वही इसी कड़ी में एक रात में शहर के अग्रसेन चौक पर तीन दुकानों पर ऐ सी की तारे चोरी करने का मामला सामने आया था।

क्या कहते है टोहाना पुलिस उप अधीक्षक

जब इस बारे में टोहाना पुलिस उप अधीक्षक शमशेर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बत्ताया की चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीम का गठन किया है, जगह जगह पर इसे लेकर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा। शहर में जगह जगह पर पुलिस ने नाकाबंदी की हुई है।