(Fatehabad News) टोहाना। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसपी टोहाना शमशेर सिंह के कुशल मार्गदर्शन मे टोहाना पुलिस लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर कडा प्रहार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है। इसी कडी मे टोहाना क्षेत्र में चोरी के अलग-अलग मामलों को सुलझाते हुए थाना शहर टोहाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान धर्मपाल उर्फ विक्की पुत्र बिल्लू राम निवासी मनियाना, थाना मूनक पंजाब के रूप में हुई है। विक्की को पुलिस ने गत दिवस टोहाना में एक जूस रेहड़ी से छीना झपटी के मामले में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में विक्की ने चोरी की दो और वारदातों में शामिल होने की बात कबूली है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर हिसार जेल भेजा गया है।
इस बारे मे जानकारी देते हुए थाना शहर प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने 29 फरवरी को इंदिरा कॉलोनी टोहाना के पाला राम की शिकायत पर चण्डीगढ़ रोड पर पंजाबी बस्ती में स्थित उसके फार्म से अज्ञात चोर एक बकरी व उसके दो बच्चे चोरी कर ले गए हैं। इसके अलावा 7 मार्च को बढई खेड़ा निवासी अमन की शिकायत पर इंदिरा कॉलोनी से उसकी फाइबर तार जोड़ने की मशीन चोरी होने बारे शिकायत दर्ज करवाई थी। पूछताछ में विक्की ने इन दोनों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। इसके बाद इन मामलों में भी उससे पूछताछ कर उसे हिसार जेल भेज दिया है।
कबूली गई वारदातों मे बरामदगीः-
1. अभियोग न0 139 दिनांक 07-03-2024 धारा 379 भा0द0स0 थाना शहर टोहाना मे आरोपी से एक प्लास्टिक मे साइबर जोड़ने की मशीन व क्लीबर, स्ट्रिपर, पावर मीटर, लेजर मशीन, फाइबर कट्टर व अन्य टूल किए बरामद
2. अभियोग न0 121 दिनांक 29-02-2024 धारा 457,380 भा0द0स0 थाना शहर टोहाना मे आरोपी से चुराई गई नगदी मे से 200 रुपये की नकदी बरामद की गई।
3. अभियोग न0 154 दिनांक 14-03-2024 धारा 379 बी, 34 भा0द0स0 थाना शहर टोहाना मे आरोपी से छीनी गई नकदी 1000 रुपये मे से 200 रुपये किए बरामद।