(Fatehabad News) टोहाना। एसपी आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत टोहाना पुलिस ने एक युवक को अफीम सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान विशाल पुत्र राकेश पुरी निवासी थाना वाली गली, टोहाना के रूप में हुई है।
38 ग्राम अफीम बरामद
थाना शहर टोहाना प्रभारी एसआई देवीलाल ने बताया कि पुलिस की टीम ने पीएसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में 10 दिसम्बर 2024 को दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में आरोपी विशाल की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर रेड की। मकान के गेट पर आया युवक पुलिस को देखकर मकान के अंदर की तरफ भागने लगा।
पुलिस कर्मचारियों ने पीछा कर युवक को काबू किया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम विशाल बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 38 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : बीएड कॉलेज में ‘शिक्षा, मानविकी और डिजिटल नवाचार’ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन