Fatehabad News : स्वच्छ लोकतंत्र की बहाली के लिए युवाओं का बढ़ चढक़र मतदान करना व करवाना जरूरी : एडीसी राहुल मोदी

0
141
youth to vote in large numbers ADC
स्वीप कार्यक्रम के तहत एमएम कॉलेज में विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलवाते एडीसी राहुल मोदी।
  • स्वीप कार्यक्रम के तहत एमएम कॉलेज में विद्यार्थियों ने ली मतदान करने की शपथ
  • एडीसी ने बाइक रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना, विद्यार्थियों ने किया मतदान करने बारे जागरूक

(Fatehabad News) फतेहाबाद। लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें स्वयं मतदान करने और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा शहर में बाइक रैली भी निकाली गई। इस बाइक रैली को एडीसी राहुल मोदी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से यह संदेश दिया कि हमें अपना वोट जाति, धर्म, भेदभाव को भुलाते हुए एक अच्छे उम्मीदवार को वोट डालना चाहिए।

विद्यार्थियों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि एक स्वच्छ लोकतंत्र की बहाली के लिए हमें बढ़ चढक़र मतदान करना व करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान का प्रण लेते हुए हमें अपने माता-पिता को मतदान के लिए प्रेरित करना है। युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर एमएम कॉलेज द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए एडीसी ने कहा कि चुनाव का पर्व ऐसा पर्व है जिसमें हर एक नागरिक शामिल हो और नव निर्माण की नींव रखता है।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए लोकतंत्र के वोट के महत्व पर प्रकाश डाला। होम साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. ज्योति नागपाल ने बताया कि कॉलेज का प्रयास रहा है कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी विद्यार्थियों के पहचान पत्र बनवाकर उन्हें लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बनाया जाए। इसको लेकर समय-समय पर कॉलेज में विशेष शिविरों का भी आयोजन किया गया। कॉलेज के 89 वर्षीय एडमिनिस्ट्रेट एसएस मल्होत्रा ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि वह आज भी स्वयं पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट डालने जाते हैं। उनका प्रयास रहा है कि लोकतंत्र में उनकी भी हिस्सेदारी हो।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल व कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने की। इलैक्टोरल क्लब एवं स्वीप इंचार्ज डॉ. सुमंगला वशिष्ठ व प्रो. सुशील कुमार की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन गतिविधियों में एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. प्रतिभा मखीजा व डॉ. विकेश सेठी, यूथ रेडक्रास इंचार्ज प्रो. मीनाक्षी कोहली, राजनीति विज्ञान विभाग से प्रो. सुशील कुमार व नितिन सचदेवा के नेतृत्व में कॉलेज की यूथ रेडक्रॉस, एनएसएस व एनसीसी यूनिट से जुड़े विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खासकर पहली बार मतदान करने वाले विद्यार्थियों में काफी उत्साह था और मतदान को लेकर विद्यार्थियों द्वारा जमकर सेल्फी भी ली गई। इस अवसर पर कैप्टन देवेन्द्र गेरा, प्रो. तृप्ता मेहता, डॉ. रोबिन आनंद, प्रो. सुरेन्द्रपाल सिद्धू, प्रो. रामगोपाल काजल, अनु जिंदल, नरेन्द्र सरदाना ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाता है कुछ मिनट का मेडिटेशन : डॉ. जनक रानी