Fatehabad News : टोहाना विधानसभा के लिए सोमवार तक 6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन: रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा

0
264
Till Monday, 6 candidates filed nomination for Tohana assembly seat
(Fatehabad News ) टोहाना। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर टोहाना विधानसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया 5 सितंबर से जारी है जो कि 12 सितम्बर तक चलेगी। सोमवार को 39- टोहाना विधानसभा के लिए 3 नामांकन पत्र प्राप्त हुए।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बताया कि सोमवार को 39-टोहाना विधानसभा के लिए इंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी कुनाल करण सिंह ने नामांकन दाखिल किया। इंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी कुनाल करण सिंह के कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर ज्योतिका सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया। बिडाईखेडा निवासी धर्मपाल गिल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बताया कि टोहाना विधानसभा के लिए 2 कवरिंग प्रत्याशियों को मिलाकर सोमवार तक कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है । उन्होंने बताया कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह व उनके कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर सुनीता देवी नामांकन दाखिल कर चुके है। एक निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र कुमार भी नामांकन के पहले दिन अपना नामांकन दाखिल कर चुके है। रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा व सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार सन्नी दलाल ने उम्मीदवारों को शपथ दिलाई व उम्मीदवारों से नामांकन पत्र प्राप्त किया। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी तथा 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। इसी प्रकार 5 अक्टूबर को मतदान होंगे और चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।